बचत की कुछ रकम के बदले हमेशा बेहतर रिटर्न की चाह रखनी चाहिए। आज की गई बचत से इकट्ठा हुई रकम को अगर हम सही जगह पर निवेश कर दें तो हमें बेहतर रिटर्न मिलता है। कम उम्र से ही बचत कर सही जगह पर निवेश करना भविष्य में मजबूती देता है। अक्सर युवा बचत तो करते हैं लेकि जानकारी के अभाव में उस बचत को सही जगह पर निवेश नहीं करते। वहीं ऐसे भी कई युवा हैं जो बचत को सिर्फ अपने बैंक खाते में संभाले रखते हैं जिसका उन्हें मामूली फायदा होता है।

ऐसे में मेहनत की मोटी और गाढ़ी कमाई को सही जगह पर निवेश करने से हमें बेहतर फायदा मिलता है। अब सवाल यह है कि निवेश कहां किया जाए और किस तरह से किया जाए। अगर आपके पास सेविंग का कुछ पैसा है और आप युवा अवस्था में हैं तो आपको पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) में निवेश करना चाहिए। ये निवेश के लिए लोगों के बीच सबसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म है। पीपीएफ लोगों के बीच निवेश और बेहतर रिटर्न की एक पॉपुलर स्कीम है।

इसमें ब्याज भी बेहतर मिलता है जो कि मौजूदा समय में 7.1 फीसदी की दर से दिया जा रहा है। पीपीएफ को खास बनाता है इसका इनकम टैक्स के दायरे से बाहर होना। यानी कि ये उन निवेशों में से है जिसमें सेक्शन 80सी के तहत टैक्स में छूट मिलती है। नियमों के मुताबिक पीपीएफ खाते का 50 प्रतिशत 5 साल पूरे होने पर निकाला जा सकता है। वहीं पूरी रकम 15 साल की अवधि पूरी होने पर निकाली जा सकती है। यह सुविधा नाबालिगों के अकाउंट पर भी लागू होती है।

वहीं युवा गोल्ड में भी निवेश कर सकते हैं। यह सबसे सुरक्षित निवेशों में से एक माना जाता है। सोने के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 1 साल में सोने ने 37 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। युवा चाहे तो गोल्ड ईटीएफ में निवेश कर सकते हैं। यह गोल्ड की इलेक्ट्रिक फॉर्म है। गोल्ड ईटीएफ यानी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड म्यूचुअल फंड का ही एक प्रकार है, जो सोने में निवेश करता है।