Indian Railway, IRCTC: कोरोना संकट के बीच रेल सफर करने की प्लानिंग कर रहे लोगों को 12 सितंबर से बड़ी राहत मिलने जा ही है। रेलवे 80 नई स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। रेलवे के शताब्दी, हमसफर और एसी सुपरफास्ट सहित कई ट्रेनें चलाने जा रही है। इन ट्रेनों में टिकट के लि बुकिंग 10 सितंबर (गुरुवार) से शुरू हो चुकी है। इन ट्रेनों के लिए तत्काल टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई है।

यह टिकट उन यात्रियों के लिए जो आखिरी समय या आपात स्थिति में यात्रा करते हैं, अपनी जरुरत के हिसाब से इसको कोई भी बुक कर सकता है। उदाहरण के लिए यदि हमें कहीं घूमने जाना होता है तो कन्फर्म सीट के लिए कम से कम 15 से 20 दिन पहले टिकट बुक करना पड़ता है और यदि हमें अचानक से तुरंत कहीं जाना पड़े तो हम कन्फर्म सीट के लिए तत्काल टिकट बुक करते हैं।

तत्काल टिकटों को एक दिन पहले ही, जहां से ट्रेन बनकर चलती वहां की यात्रा की तारीख को छोड़कर ये टिकट बुक किया जा सकता है। रेलवे स्टेशन के पीआरएस काउंटर या इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) से तत्काल टिकट हासिल किया जा सकता है।

ये है बुकिंग का तरीका:-

IRCTC वेबसाइट पर 5 से 10 मिनट पहले login करें।
– कहां से कहां तक जाना हैं उसको भरें।
– बुकिंग करने की तारीख चुने।
– सबमिट पर क्लिक करें।
– ट्रेनों की लिस्ट आपके सामने होगी।
– तत्काल कोटा पर टिक करें।
– ट्रेन चुने।
– क्लास चुने जैसे कि – EC/ 2AC/ 3AC/ CC/ SL/ 2S
– ‘Book Now’ पर क्लिक करें।
– यात्रियों के नाम और अन्य विवरण ध्यानपूर्वक भरें।
– कैप्चा कोड दर्ज करें।
– उसके बाद बैंक चुन कर पेमेंट कर दें।
– आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग, और वॉलेट के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।