Indian Railway, IRCTC: फेस्टीव सीजन के दौरान भारतीय रेलवे यात्रियों को बड़ी राहत दे रही है। रेलवे ने तय किया है कि त्योहारी सीजन के दौरान 200 क्लोन ट्रेनें चलाई जाएंगी। 15 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच इन ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। हर व्यस्त रूट पर एक या दो क्लोन ट्रेनें चलाई जा सकती हैं।

यह ट्रेनें किन रूट्स पर चलेंगी फिलहाल इसपर स्थिति साफ नहीं है। हालांकि माना जा रहा है कि दिवाली छठ और दुर्गा पूजा को देखते हुए बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल और दिल्ली के बीच ही इन ट्रेनों को चलाया जा सकता है।

त्योहारों के दौरान यात्रियों को किसी तरह की परेशान का सामना न करना पड़े इसके लिए रेलवे कमर कस चुकी है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ सीईओ वीके यादव ने यह जानकारी साझा की है। यादव ने कहा है कि ‘ त्‍योहारी सीजन में रेलवे 200 से ज्‍यादा फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेनें चलाएगा। वहीं, जरूरत महसूस होने या ज्‍यादा मांग होने पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है।

बता दें कि फिलहाल सभी सामान्य यात्री ट्रेनों को अनिश्चितकाल के लिए बंद किया हुआ है। कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए रेलवे धीरे-धीरे ट्रेनों की संख्यां में इजाफा कर रही है। ऐसे में आने वाले समय में और ज्यादा ट्रेनें चलाई जा सकती हैं।

रूट्स चुनने के पीछे ये दिया तर्क: वीके यादव के मुताबिक रेलवे अलग-अलग रूट्स पर वेटिंग लिस्ट का आकलन करती है। जिन रूट्स पर तीन से चार दिन की वेटिंग लिस्ट होती है वहां क्लोन ट्रेनों का संचालन करने को मंजूरी दी जाती है।