Indian Railways News: रेल यात्रा को सुगम बनाने के लिए रेल मंत्रालय ने अमृत भारत 3.0 ट्रेनसेट बनाने की योजना बनाई है। अमृत भारत एक्सप्रेस 3.0 को अमृत भारत 1.0 और अमृत भारत 2.0 ट्रेनों के अनुभव के आधार पर डिज़ाइन किया जाएगा। 2023 में शुरू हुई अमृत भारत ट्रेनें निम्न-आय और निम्न-मध्यम-आय वर्ग के लोगों को किफायती सेवा और उच्च-गुणवत्ता वाला यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए बनाई गई हैं।

फिलहाल देशभर में कुल 8 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं, जो कि दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल, मालदा टाउन-एसएमवीटी बेंगलुरु , मुंबई एलटीटी-सहरसा, राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली , दरभंगा-गोमती नगर, मालदा टाउन-गोमती नगर, बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनल और सीतामढी-दिल्ली इत्यादि ट्रेनें हैं।

आज की बड़ी खबरें

शुरू हो गया ट्रेन के कोच बनाने का काम

भारतीय रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इन नई ट्रेनों के कोच को बनाना शुरू कर दिया है। ये निर्माण तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री यानी ICF में विकसित होगा। खास बात यह है कि अमृत भारत 3.0 ट्रेनसेट में नॉन एसी के अलावा एसी कोच को भी जोड़ा जाएगा।

UPI से टिकट बुकिंग पर IRCTC वसूल रहा है ज्यादा पैसा? रेल मंत्री ने किया बड़ा खुलासा

ICF के महाप्रबंधक यू सुब्बाराव ने शुक्रवार को कहा, “आईसीएफ मिश्रित अमृत भारत 3.0 ट्रेनें विकसित करने की योजना बना रहा है, जिसमें संतुलित आराम और सामर्थ्य के लिए एसी और गैर-एसी कोचों का मिश्रण होगा।” अमृत भारत ट्रेनें लोगों को बेहद कम खर्च में व्यापक सेवाएं देने वाली ट्रेनें मानी जाती है।

यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, ट्रेन के हर डिब्बे में लगाए जाएंगे CCTV कैमरे

अमृत भारत ट्रेनों में क्या-क्या फीचर्स

बता दें कि अमृत भारत 2.0 ट्रेनों में रेलवे ने 12 बड़े सुधार किए थे। इसमें सेमी-ऑटोमैटिक कपलर, नई प्रकार की निर्माण सामग्री से बने मॉड्यूलर शौचालय, मज़बूत पिलर और पार्टीशन, इमरजेंसी टॉकबैक सुविधाएँ, ईपी-असिस्टेड ब्रेक सिस्टम, नए डिज़ाइन की सीटें और बर्थ, नए डिज़ाइन की पेंट्री कार, वंदे भारत जैसी निरंतर प्रकाश व्यवस्था, अग्नि पहचान प्रणाली, गैंगवे, बाहरी आपातकालीन लाइटें, और मोबाइल फ़ोन होल्डर के साथ चार्जिंग सॉकेट आदि हैं।

बता दें कि गैर-एसी अमृत भारत ट्रेनों में 11 सामान्य श्रेणी के डिब्बे, 8 स्लीपर श्रेणी के डिब्बे, 1 पेंट्रीकार और 2 द्वितीय श्रेणी-सह-सामान-सह-गार्ड वैन और दिव्यांगजन-अनुकूल डिब्बे शामिल हैं। रेलवे ने ऐसी 100 अमृत भारत ट्रेनों के उत्पादन का प्रावधान किया है।

वंदे भारत की स्लीपर ट्रेन की पहली तस्वीर हुई वायरल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिखाया मॉडल, जानें कब होगी लॉन्च