IRCTC Special Trains List, Route, Ticket Booking, Cancellation Charges, Refund Policy, Rules: कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते करीब 2 महीने के लंबे अंतराल के बाद 22 मई से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू होंगी। इसके साथ ही स्पेशल ट्रेनों के लिए 22 मई से ही वेटिंग लिस्ट जारी की जाएगी। रेलवे बोर्ड ने बुधवार को इसपर आदेश जारी किया। बोर्ड के मुताबिक मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों पर मुसाफ‍िरों को सिर्फ वेट‍िंग ट‍िकट ही म‍िलेगा, कन्फर्म ट‍िकट नहीं। इन ट्रेनों के लिए 15 मई से टिकट बुकिंग शुरू होगी।

आदेश के मुताबिक इंडिय रेलवे केटरिंग एंड टूरजिम कॉर्पोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर ही टिकट की बुकिंग की जा सकेगी। रेलवे के बुकिंग काउंटर अगले आदेश तक बंद रहेंगे। ऐसे में यात्रियों को काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं। रेलवे बोर्ड के मुताबिक एसी 3 टियर में 100 वेटिंग लिस्ट और एसी 2 टियर में 50 टिकटें वेटिंग लिस्ट कोटे में बुक हो सकेंगी। इसके अलावा बोर्ड ने 200 वेटिंग टिकटें स्लीपर क्लास के लिए निर्धारित की हैं।

राजधानी स्पेशल ट्रेनों के संचालन के फैसले के दो दिन बाद रेलवे के इस राहत भरे फैसले से अलग-अलग शहरों और राज्यों में फंसे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। स्पेशल ट्रेनों के संचालन पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि टकोरोना संकट में नागरिकों को समस्या ना हो इसके लिए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के प्रयास निरंतर जारी हैं। इसी क्रम में लॉकडाउन में नागरिकों की सुविधा हेतु ट्रेन सेवा को आंशिक रूप से शुरू कर दिया गया है।’

रेलवे के मुताबिक विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, विद्यार्थियों और अन्य व्यक्तियों की आवाजाही विशेष रेलगाड़ियों से सुनिश्चित करने के बारे में गृह मंत्रालय का आदेश प्राप्‍त होने के बाद भारतीय रेलवे ने ‘श्रमिक स्पेशल’  ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया था। 13 मई 2020 तक  देश भर के विभिन्न राज्यों से कुल 642 ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेनें चलाई गई हैं। लगभग 7.90 लाख यात्री अपने गृह राज्य पहुंच चुके हैं।