भारतीय रेलवे से फेस्टिवल सीजन में कंफर्म टिकट पाना आसान नहीं है, क्योंकि स्पेशल ट्रेनों के चलाने के बाद भी यात्रियों को टिकट लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समय तत्काल सिस्टम से भी कंफर्म पाना एक चुनौतीपूर्ण हो सकता है। ऐसे में अगर सफर करना चाहते हैं और ट्रेन से सफर करना ही एक विकल्प है तो यहां एक तरीका है, जिससे कि आप बिना कंफर्म टिकट के भी ट्रेन में सफर कर सकते हैं।
बिना कंफर्म टिकट के ट्रेन में कैसे करें सफर (How to travel in train without confirmed ticket)
अगर आप ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट बुकिंग करते हैं और आपका टिकट कंफर्म नहीं होता है, तो आप भारतीय रेलवे के नियम के अनुसार, ट्रेन में वेटिंग टिकट पर सफर कर सकते हैं। लेकिन इस विकल्प का उपयोग करने के लिए आपको वेटिंग टिकट केवल विडों से लेना होगा। ऑनलाइन वेटिंग ट्रेन टिकट बुकिंग पर सफर की अनुमति नहीं दी जाती है।
ऑनलाइन वेटिंग टिकट, ट्रेन में यात्रा के लिए मान्य नहीं है। हालांकि रेलवे की ओर से यात्रियों को ऑनलाइन वेटिंग टिकट कंफर्म नहीं होने पर कैंसिल करके टिकट का पूरा पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता है। वहीं अगर आप चार्ट तैयार होने से तीन घंटे पहले टिकट कैंसिल करते हैं, तो आपको कुछ चार्ज लेने के साथ पैसा वापस किया जाता है।
TTE प्रोवाइड करा सकता है सीट
वहीं अगर आपका टिकट वेटिंग लिस्ट में है या करेंट में विडों से टिकट बुकिंग कराया है तो पैसेंजर TTE से किसी सीट के खाली होने पर, उस सीट पर सफर करने की अनुमति ले सकते हैं। हालांकि टीटीई यात्री को खाली सीट पर यात्रा की अनुमति चार्ट तैयार होने के बाद ही दे सकता है।
टीटीई सफर करने से नहीं रोक सकता है
अगर आपके पास रेलवे विंडो से लिया गया टिकट है, तो टिकट चेकर आपको यात्रा करने से नहीं रोक सकता है, लेकिन अगर टीटीई के पास ट्रेन में कोई अतिरिक्त सीट नहीं बची है तो आपको कोई सीट नहीं दी जाएगी।
179 स्पेशल ट्रेनें त्योहारों पर चला रहा रेलवे
गौरतलब है कि भारतीय रेलवे दिवाली, छठ पर घर जाने के लिए यात्रियों के लिए 179 स्पेशल ट्रेन चला रहा है, जो यूपी-बिहार और अन्य राज्यों के लिए जा रही हैं। ये ट्रेनें ज्यादातर दिल्ली से चलाई गई हैं और वापसी के लिए भी सुविधा प्रोवाइड करा रही हैं। अगर आपको भी कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है तो आप आसानी से इन ट्रेनों में बुकिंग करा सकते हैं।