Indian Railway IRCTC : होली का त्योहार नजदीक है लोगों ने घर जाने के लिए काफी पहले से ही रिजर्वेशन कराना शुरू कर दिया था। लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने घर जाने के लिए ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं कराया। क्योंकि इन लोगों का मानना है कि, तत्काल में इन्हें रिजर्वेशन मिल जाएगा। लेकिन आपको बता दें तत्काल का रिजर्वेशन 24 घंटे पहले ओपन होता है और इसमें सीमित सीट होती हैं।

ऐसे में कई बार यात्रियों को टिकट बुक करने में काफी परेशानी होती है और कई बात तो रिजर्वेशन भी नहीं हो पाता। इसलिए यहां हम एक ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको कन्फर्म टिकट दिलाने में मददगार साबित हो सकता है।

Confirm Tkt ऐप – इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद आपको आईआरसीटीसी अकाउंट की ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से इस ऐप पर एक्सेस करना होगा। यहां आपको फ्लाइट और ट्रेन के विकल्प मिलेगे। इसमें आपको आईआरसीटी ट्रेन का विकल्प चुनना होगा। इसके बाद इस ऐप की मदद से तेजी से टिकट बुक किया जा सकता है।

IRCTC का है ये ऐप – Confirm Tkt ऐप आईआरसीटीसी का ऐप है। इस ऐप की मदद से यात्री सुरक्षित तरीके से अपनी ट्रेन की टिक बुक सकते हैं। इसके अलावा ऐप की मदद से ट्रेन शेड्यूल की भी जांच की जा सकती है। आपको बता दें इस ऐप को आप ऑफलाइन होने पर भी यूज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे IRCTC से अलग खोलने जा रहा 100 से अधिक फूड प्‍लाजा, सस्‍ती दरों पर मिलेंगी चीजें; जानें और क्‍या होगा खास

वहीं अगर आपको किसी वजह से यात्रा रद्द करनी पड़ती है तो Confirm Tkt ऐप की मदद से टीडीआर फाइल और टिकट कैंसिल भी किया जा सकता है। वहीं इस ऐप पर वेटिंग टिकट का पीएनआर नंबर की मदद से स्टेटस चेक किया जा सकता है।