Indian Railways, IRCTC: कोरोना संकेट के बीच 12 सितंबर से रेल सफर थोड़ा और आसान होने वाला है। इस दिन से 40 जोड़ी नई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इन ट्रेनों के लिए टिकट की बुकिंग गुरुवार (10 सितंबर 2020) से शुरू हो चुकी है। फेस्टिव सीजन के मद्देनजर चलाई जा रही इन ट्रेनों की टिकट के लिए यात्री इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये ट्रेनें दिल्ली के अलग-अलग स्टेशनों से चलेंगी। सामान्य टिकटों के साथ ही तत्काल टिकट भी मिलेंगे। इसके लिए पुराने नियम ही मान्य होंगे। ये ट्रेनें पहले से चल रहीं 230 स्पेशल ट्रेनों के अलावा होंगी। अब स्पेशल ट्रेनों की कुल संख्या 310 हो जाएगी।

सभी स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह से रिजर्व रखी गई हैं। यानी वेटिंग टिकट वाले इन ट्रेनों में सफर नहीं कर सकेंगे। रेलवे धीरे-धीरे फिर से ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इससे पहले लॉकडाउन के दौरान फंसे हुए कामगारों, श्रद्धालुओं, स्टूडेंट्स और पर्यटकों के लिए 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई थीं।

विक्रमशिला डेली और देवघर-अगरतला वीकली एक्सप्रेस की टिकट बुकिंग गुरुवार से शुरू हो गई है। मार्च के बाद से अब झारखंड के धनबाद रेलवे स्टेशन में ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।

वहीं लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग में रेगुलर ट्रेन की तुलना में मामूली बदलाव किया गया है। मालूम हो कि कोरोना संकट के चलते रेलवे सीमित संख्या में ही ट्रेनों को संचालन कर रही है। मार्च में तो रेलवे के इतिहास में पहली  बार सभी पैसेंजर ट्रेनों को बंद कर दिया गया था।