Indian Railways, IRCTC: दिल्ली से हरियाणा सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे 16 जुलाई से तिलकब्रिज और भिवानी के बीच दैनिक स्पेशल ट्रेन (04737) चलाने जा रहा है। उत्तर रेलवे ने इस संबंध में बयान जारी कर जानकारी दी है।
यह ट्रेन डेली चलेगी जिससे इन रूट्स पर आने-जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी खासकर रोजाना कामकाज के लिए सफर करने वाले लोगों को फायदा होगा।
रेलवे ने इस ट्रेन का टाइम टेबल भी साझा किया है। यह ट्रेन भिवानी से सुबह 5 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 8 बजकर 41 मिनट पर तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन पहुंच जाया करेगी। वापसी में तिलकब्रिज और भिवानी के बीच दैनिक स्पेशल ट्रेन (04738) यह शाम 6 बजकर 35 मिनट पर चलेगी और रात साढ़े 10 बजे भिवानी पहुंचा करेगी।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव:-
– भिवानी सिटी
– बामला
– खरक
– कलानौर कलां
– लाहली
– रोहतक
-अस्थल बोहर
– खरावड़
– इस्माइला हरियाणा
– सापला
– रोहाद नगर
– आसौदा
– बहादुर गढ़
– घेवरा
– मुंडका
– नांगलोई
– मंगोलपुरी
– शकूरबस्ती
– दया बस्ती
– विवेकानंद पुरी हाल्ट
– दिल्ली किशन गंज
दिल्ली सदर बाजार
– नई दिल्ली
– शिवाजी ब्रिज स्टेशन।
इन 8 स्पेशल ट्रेनों को चलाने जा रहा रेलवे
– अहमदाबाद-कोलकाता स्पेशल (ट्रेन नंबर 09413) 14 जुलाई से हर बुधवार को अहमदाबाद से 9 बजकर पांच मिनट पर चलेगी और तीसरे दिन 3 बजकर 15 मिनट पर कोलकाता पहुंचेगी।
– कोलकाता-अहमदाबाद स्पेशल (ट्रेन नंबर 09414) 17 जुलाई से हर शनिवार को कोलकाता से 1 बजकर 10 मिनट पर चलेगी और तीसरे दिन 7 बजाकर 15 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेगी।
– ओखा-जयपुर स्पेशल (ट्रेन नंबर 09537) 12 जुलाई से पर सोमवार को ओखा से 9 बजे चलना शुरू होगी और अगले दिन 3 बजकर 50 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी।
– जयपुर-ओखा स्पेशल (ट्रेन नंबर 09538) 13 जुलाई से अगले आदेश तक हर मंगलवार को जयपुर से 5 बजकर 15 मिनट प प्रस्थान करेगी और अगले दिन 1 बजकर 20 मिनट पर ओखा पहुंचेगी।
– सोमनाथ-ओखा स्पेशल (ट्रेन नंबर 09251) 12 जुलाई से अगले आदेश तकत प्रतिदिन सोमनाथ से 10 बजकर 50 मिनट पर चलेगी और अगले दिन 8 बजकर 15 मिनट पर ओखा पहुंचेगी।
– ओखा-सोमनाथ स्पेशल (ट्रेन नंबर 09252) 12 जुलाई से प्रतिदिन ओखा से 8 बजकर 15 मिनट पर चलेगी और अगले दिन 5 बजकर 25 मिनट पर सोमनाथ पहुंचेगी।
– भावनगर टर्मिनस-उधमपुर स्पेशल (ट्रेन नंबर 09207) 18 जुलाई से हर रविवार को भावनगर टर्मिनस से 4 बजकर 45 मिनट पर प्रस्थान करेगी और अगले दिन 3 बजकर 15 मिनट पर उधमपुर पहुंचेगी।
– उधमपुर-भावनगर टर्मिनस स्पेशल (ट्रेन नंबर 09208) 19 जुलाई से प्रत्येक सोमवार को उधमपुर से 10 बजकर 5 मिनट पर चलना शुरू करेगी और बुधवार को 9 बजकर 25 मिनट पर भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी।