Indian Railways, IRCTC: किसान आंदोलन के चलते इंडियन रेलवे ने 16 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी हैं। रेलवे ने 15 नवंबर तक के लिए इन ट्रेनों को रद्द कर दिया है। दिवाली से पहले यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ट्रेनें पूरी तरह से कैंसल की गई हैं। दरअसल किसान रेलवे ट्रैक्स पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित है।

ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने के चलते बीते कई दिनों से अलग-अलग क्षेत्रों में ट्रेन सफर प्रभावित हुआ है। रेलवे इससे पहले भी कई बार कैंसल ट्रेनों की सूची जारी कर चुका है। रेलवे ने 16 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द करने के फैसले की जानकारी देने के साथ ही एक नोटिफिकेशन के जरिए कैंसल की गई इन 16 ट्रेनों की सूची भी जारी की है।

अगर आप 13, 14, 15 नवंबर के दौरान रेल सफर करने की प्लानिंग में हैं तो ऐसे में रद्द ट्रेनों की सूची को जरूर देख लें। ऐसा करने से आप परेशानी से बच सकते हैं। आप इससे यह जान सकते हैं कि आपकी ट्रेन रद्द हुई है या नही।

13 नवंबर के लिए रद्द ट्रेनें:-

नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस (22439)
कटरा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (02462)
अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस (04652)
अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (02029)
कालका-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (02012)
नई दिल्ली-जम्मूतवी (02425)
जम्मूतवी-नई दिल्ली एक्सप्रेस (02426)
नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस (02030)
नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस (02011)
कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस (22440)
डिब्रुगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस (05211)

13 और 14 नवंबर को रद्द ट्रेनें:-

नई दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस (02461) ट्रेन की सेवाएं 14 नवंबर के लिए रद्द है। वहीं अमृतसर-हरिद्वार एक्सप्रेस (02054) और हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रेस (02053) की सेवाएं 13 और 14 नवंबर को रद्द हैं।

15 नवंबर को रद्द ट्रेनें:-
1. अमृतसर-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस (05212)
2. जयनगर-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रोस (04651)