Indian Railways, IRCTC: गुर्जर आंदोलन की वजह से इंडियन रेलवे ने तीन ट्रेनों की सेवाओं को पूरी तरह से रद्द कर दिया है। गुर्जर समुदाय के लोग रिजर्वेशन समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। रेलवे ने इसे देखते हुए 12 नवंबर के दिन तीन ट्रेनों को कैंसल करने का फैसला लिया है।

ट्रेनों के रद्द होने से कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दिवाली के दौरान अगर आप भी ट्रेन से सफर की तैयारी में हैं तो पहले ये जान लें कि कौन सी ट्रेन कैंसल है। इससे आप परेशानी से बच सकते हैं।

रेलवे ने कोटा-देहरादून स्पेशल ट्रेन (02401) को 12 नवंबर के लिए कैंसल कर दिया है। इसके साथ ही रेलवे ने हजरत निजामुद्दीन-कोटा (02060) ट्रेन की 12 नवंबर की सेवाएं रद्द कर दी हैं। वहीं उधमपुर-कोटा एक्सप्रेस 12 नवंबर के लिए रद्द है।

12 नवंबर के लिए इन ट्रेनों के रूट्स में बदलाव:

रेलवे ने तया किया है कि बैंड्रा टर्मिनस-अमृतसर स्पेशल (02925) का संचालन अब नागदा, बीना, झांसी और मथुरा के रास्ते होगा। वहीं अमृतसर-बैंड्रा टर्मिनल (02926) का संचालन मथुरा, झांसी, बीना और नागदा से होगा। बैंड्रा टर्मिनल-रामनगर स्पेशल (09075) अब सवाईमाधोपुर, जयपुर, भरतपुर होते हुए जाएगी। पुणे-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल (04417) अब नागदा से होकर बीना और फिर झांसी इसके बाद मथुरा होते हुए जाएगी।

हजरत निजामुद्दीन-पुणे स्पेशल एक्सप्रेस (02264) अब मथुरा से झांसी और फिर बीना और नागदा जाएगी। हजरत निजामुद्दीन-अहमदाबाद (02918) ट्रेन रेवाड़ी से होकर जयपुर और फिर सवाईमाधोपुर होते हुए जाएगी। मुजफ्फरनगर-बैंड्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस (09040) के रूट में भी बदलाव किया गया है। यह ट्रेन अब आगरा फोर्ट से भरतपुर और बंदीकुई फिर जयपुर और सवाईमाधोपुर जाएगी।