Indian Railways, IRCTC: केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन बीते कई दिनों से जारी है। किसानों की कुछ मांगे हैं जिसे लेकर ने लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों के प्रदर्शन के चलते बीते कई दिनों से कुछ इलाकों में ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। रेलवे ने 11, 12 और 13 नवंबर के लिए कुछ ट्रेनों को पुरी तरह से कैंसल कर दिया है। कैंसल की गई ट्रेनें कई बड़े शहरों का सफर तय करने वाली थीं। रद्द की गई ट्रेनों में 18 पूजा स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।
रेलवे ने इस संबंध में एक नोटिफिकेश भी जारी किया है जिसमें ट्रेनों की सूची जारी की गई है। इस सूची में ट्रेन का नाम, ट्रेन संख्या और इसके साथ ही रद्द ट्रेनों की जानकारी दी गई है। दिवाली के दौरान चलने वाली इन ट्रेनों के रद्द होने से कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में अगर आप भी ट्रेन सफर की तैयारी में हैं तो पहले ये जान लें कि कौन सी ट्रेन कैंसल है। इससे आप परेशानी से बच सकते हैं।
ये है पूरी लिस्ट:-
1. जम्मूतवी-अजमेर (02422) ट्रेन 11 नवंबर को कैंसल रहेगी
2. उधमपुर-कोटा एक्सप्रेस (09806) ट्रेन 12 नवंबर को कैंसल रहेगी
3. लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (02231) 11 नवंबर को कैंसल रहेगी
4. दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस (02472) 12 नवंबर को कैंसल रहेगी
5. बाडमेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस (04888) 11 नवंबर को कैंसल रहेगी
6. दिल्ली-बठिंडा एक्सप्रेस (04519) ट्रेन 11 नवंबर को कैंसल रहेगी
7. कोटा-उधमपुर एक्सप्रेस (09805) ट्रेन 11 नवंबर को कैंसल रहेगी
8. अजमेर-जम्मूतवी (02421) ट्रेन 12 नवंबर को कैंसल रहेगी
9. चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस (02232) 12 नवंबर को कैंसल रहेगी
10. अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस (09613) 12 नवंबर को कैंसल रहेगी
11. अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस (09612) 12 नवंबर को कैंसल रहेगी
12. बठिंडा-दिल्ली एक्सप्रेस (04520) ट्रेन 12 नवंबर से 21 नवंबर तक कैंसल की गई है
13. श्रीगंगानगर-दिल्ली एक्सप्रेस (02471)12 नवंबर को कैंसल रहेगी
14. नई दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस (04401) 12-19 नवंबर तक कैंसल रहेगी
15. कटरा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (04402) 13-20 नवंबर कैंसल
16. पाटलीपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (03255) 12 नवंबर को कैंसल रहेगी
17. ऋषिकेश-बाडमेर एक्सप्रेस (04887) ट्रेन 12 नवंबर को कैंसल रहेगी
18. चंडीगढ़-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस (03256) 12 नवंबर को कैंसल रहेगी