Indian Railways, IRCTC: कोरोना की दूसरी लहर के सुस्त पड़ने के बाद से ही भारतीय रेलवे द्वारा कई ट्रेनों के संचालन का एलान हो चुका है। इसी कड़ी में अब हरियाणा और पंजाब के यात्रियों के लिए रेलवे दो और ट्रेनें चलाने जा रही है। रेलवे ने फैसला लिया है कि होशियारपुर और सिरसा के लिए अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगा।

इनमें पुरानी दिल्ली-होशियारपुर विशेष अनारक्षित ट्रेन (04089/04090) और तिलकब्रिज-सिरसा दैनिक विशेष ट्रेन (04087/04088) शामिल है। सिरसा के लिए चलाई जाने वाली ट्रेन में सिर्फ आरक्षित टिकट पर ही सफर किया जा सकेगा।

Indian Railways का प्लानः 40 शहरों को जोड़ने के लिए आ रहीं 10 और Vande Bharat Express ट्रेन्स

सबसे पहले बात करें पुरानी दिल्ली-होशियारपुर विशेष अनारक्षित ट्रेन की तो इसका संचालन 7 अगस्त से हो रहा है। यह ट्रेन प्रति दिन शाम पांच बजे पुरानी दिल्ली से चलेगी और रात में 10 बजकर 40 मिनट पर होशियारपुर पहुंचेगी। वहीं वापसी दिशा में यह ट्रेन अगली सुबह पांच बजकर 15 मिनट पर प्रस्थान करेगी और फिर सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर पुरानी दिल्ली पहुंचेगी।

बात करें तिलकब्रिज-सिरसा दैनिक विशेष ट्रेन की तो यह ट्रेन 8 अगस्त से प्रति दिन शाम 5 बजे चलेगी और मध्य रात्रि 12 बजकर 50 मिनट पर सिरसा पहुंच जाया करेगी। वापसी की दिशा में यह ट्रेन अगले दिन तड़के 2 बजकर 35 मिनट पर प्रस्थान कर सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर तिलकब्रिज पहुंचाया जाया करेगी।

इसके अलावा वेस्टर्न रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि डॉ. अम्बेडकर नगर-कालाकुंड- डॉ.अम्बेडकर नगर हेरिटेज ट्रेन (ट्रेन नंबर 52965/52966) को 5 अगस्त, 2021 से शुरू किया जा रहा है। यह ट्रेन सप्ताह के सातों दिन चला करेगी। वेस्टर्न रेलवे के मुताबिक इस ट्रेन की बुकिंग 4 अगस्त शुरू कर दी गई है।