Indian Railways, IRCTC: कोरोना की दूसरी लहर अब लगभग धीमी पड़ चुकी हैं। देशभर में कोविड संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसे में राज्य सरकारों द्वारा अब कई छूट प्रदान की गई हैं।

ऐसे में भारतीय रेलवे ने यात्रियों की डिमांड को देखते हुए यूपी-बिहार के लिए कुछ स्पेशल ट्रेनों को फिर से चलाने का फैसला लिया है। रेलवे द्वारा कई बंद हुई ट्रेनों का संचालन एक बार फिर शुरू किया जा रहा है।

अगर आप यूपी-बिहार जाने की सोच रहे हैं तो रेलवे द्वारा जारी ट्रेनों की सूची को जरूर देख लें:-

1. छपरा-नौतनवा स्पेशल (ट्रेन संख्या 05105) का संचालन 21 जून से अगली सूचना तक
2. नौतनवा-छपरा स्पेशल (ट्रेन संख्या 05106) का संचालन 21 जून से अगली सूचना तक
3. लखनऊ जं.-छपरा स्पेशल (ट्रेन संख्या 05054) का संचालन 28 जून से अगली सूचना तक
4. छपरा-फर्रूखाबाद स्पेशल (ट्रेन संख्या 05083) का संचालन 29 जून से अगली सूचना तक
5. फर्रूखाबाद-छपरा स्पेशल (ट्रेन संख्या 05084) का संचालन 30 जून से अगली सूचना तक
6. छपरा-लखनऊ जं. स्पेशल (ट्रेन संख्या 05053) का संचालन 01 जुलाई से अगली सूचना तक
7. छपरा कचहरी-गोमतीनगर स्पेशल (ट्रेन संख्या 05114) का संचालन 01 जुलाई से अगली सूचना तक
8. गोमतीनगर-छपरा कचहरी स्पेशल (ट्रेन संख्या 05113) का संचालन 02 जुलाई से अगली सूचना तक।

कई लोग कहीं घुमने या फिर किसी काम से कहीं जाने की प्लानिंग में हैं। बता दें कि ट्रेनों में सफर के लिए आने वाले दिनों में कोविड आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट की जरूरत नहीं होगी।

मौजूदा समय में ट्रेनों में सफर के लिए यात्रियों को आरटी-पीसीआर रिपोर्ट की जरूरत होती है। कोविड रिपोर्ट के बजाय रेलवे यात्रियों से कोविड वैक्सीनेश सर्टिफिकेट की मांग की जा सकती है।