सफर को लेकर भारतीय रेलवे की ओर से कई नियम बनाए गए हैं, जो लोगों को यात्रा करने की सहूतियत देते हैं। रेलवे की ओर से रिफंड से लेकर ट्रेन टिकट की बुकिंग तक के नियम बनाए गए हैं। वहीं अगर आप बोर्डिंग स्‍टेशन चेंज करके सफर करते हैं तो उसकी भी अनुमति रेलवे की ओर से दी जाती है। यहां बोर्डिंग प्‍वाइंट चेंज करने के बाद क्‍या-क्‍या सुविधाएं मिलती हैं और क्‍या लाभ होता है, इसकी जानकारी दी गई है।

रेलवे का नियम कहता है कि अगर आप सफर के लिए दूसरे किसी स्‍टेशन से टिकट की बुकिंग कर चुके हैं और बाद में किसी दूसरे स्‍टेशन से सफर करना चाहते हैं तो बोर्डिंग स्टेशन बदलकर आप सफर कर सकते हैं। इसके लिए आपपर किसी तरह जुर्माना नहीं लगाया जाता है। हालांकि आपको यह काम ट्रेन छूटने से 24 घंटे पहले ही करना होगा।

नहीं मिलता रिफंड

अगर आप बोर्डिंग स्‍टेशन बदल चुके हैं और किसी कारण से यात्रा नहीं करते हैं और टिकट कैंसिल कर रिफंड लेना चाहते हैं तो यह काम आपको कम से कम 3 घंटे पहले करना होगा। हालांकि रेलवे यात्रियों को चेंज हुए बोर्डिंग स्‍टेशन का कोई रिफंड नहीं देता है। केवल पहले स्‍टेशन से गणना करके ही रिफंड के लिए क्‍लेम किया जा सकता है।

बोर्डिंग प्‍वाइंट चेंज करने के बाद खो देगा अधिकार

एक बार किया गया स्टेशन परिवर्तन अंतिम होगा यानी कि अगर किसी यात्री ने बोर्डिंग प्‍वाइंट बदल दिया है, तो वह मूल बोर्डिंग पॉइंट से ट्रेन में चढ़ने के सभी अधिकार खो देगा। अगर यात्रा करने के लिए किसी उचित अधिकार के बिना यात्रा करते पाया जाता है, तो उसे मूल बोर्डिंग प्‍वाइंट से बदले हुए बोर्डिंग प्‍वाइंट के बीच का किराया देना होगा।

बोर्डिंग प्वाइंट चेंज करने संबंधी महत्‍वपूर्ण बातें

  • जिस यात्री ने ई-टिकट बुक किया है, वह ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान के 24 घंटे पहले अपना बोर्डिंग स्टेशन ऑनलाइन बदल सकता है।
  • यदि किसी यात्री ने बोर्डिंग प्‍वाइंट बदल दिया है, तो वह मूल बोर्डिंग प्‍वाइंट से ट्रेन में चढ़ने के सभी अधिकार खो देगा।
  • अगर यात्रा करने के लिए किसी भी उचित अधिकार के बिना यात्रा करते हुए पाया जाता है, तो यात्री को मूल बोर्डिंग प्‍वाइंट से बदले हुए बोर्डिंग प्‍वाइंट के बीच जुर्माना के साथ किराया देना होगा।
  • बोर्डिंग प्वाइंट परिवर्तन की अनुमति केवल एक बार दी जाती है ।
  • टिकट जब्त होने पर बोर्डिंग प्वाइंट परिवर्तन की अनुमति नहीं है।
  • VIKALP विकल्प वाले पीएनआर के लिए बोर्डिंग बिंदु परिवर्तन की अनुमति नहीं है।
  • आई-टिकट के लिए ऑनलाइन बोर्डिंग प्वाइंट परिवर्तन की अनुमति नहीं है।
  • वर्तमान बुकिंग टिकट के लिए बोर्डिंग प्वाइंट परिवर्तन की अनुमति नहीं है।