Indian Railways, IRCTC: कोरोना संकट के बीच भारतीय रेलवे कुछ और स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। उत्तर रेलवे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है कि कालका-हावड़ा-कालका स्पेशल ट्रेन। हावड़ा और कालका के बीच चलाई जा रही इस ट्रेन के चलने के बाद यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। ये ट्रेन प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल से गुजरेगी।
कोरोना संकट के चलते भारतीय रेलवे कुछ चुनिंदा ट्रेनों का ही संचालन कर रही है। ऐसे में इस रूट पर ट्रेने चलने का इंतजार कर रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है। यह स्पेशल ट्रेन सेवा दिल्ली जंक्शन और दनकुनी के जरिए गुजरेगी।
ये है ट्रेन की टाइमिंग:-
– ट्रेन रात 9.55 बजे हावड़ा से प्रस्थान करेगी। इसके बाद अगले दिन रात 8 बजकर 50 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी। इसके बाद रात 9 बजकरर 10 मिनट पर एकबार फिर प्रस्थान कर रात के 3 बजे कालका तक जाएगी।
चलने के दिन: 02311 हावड़ा जंक्शन से तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक और 02312 कालका से तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक।
ये होंगे स्टॉपेज: दुर्गापुर, हजारीबाग, गया, सासाराम, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, इटावा, गाजियाबाद, सोनीपत, पानीपात, कुरुक्षेत्र, अंबाला, चंडीगढ़ स्टेशन।
हावड़ा प्रयागराज रामबाग के बीच भी स्पेशल ट्रेन: 18 दिसंबर से यात्रियों को हावड़ा प्रयागराज रामबाग के बीच भी ट्रेन सुविधा उपलब्ध होगी।
इस ट्रेन की टाइमिंग की बात करें तो हावड़ा से रात 8 बजे प्रस्थान करने के बाद अगले दिन दोपहर 12 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी।