Indian Railways, IRCTC: भारतीय रेलवे ने मोबाइल एप्लीकेशन (UTS App) यूटीएस के जरिए गैर आरक्षित टिकट बुक कराने की सुविधा को शुरू करने का फैसला लिया है। रेलवे के इस फैसले के बाद यात्रियों को आसानी से टिकट बुकिंग की सुविधा मिलेगी। रेलवे गैर आरक्षित टिकट भी ऑनलाइन बुक करने की सुविधा देता है।
इससे पहले जनरल टिकट सिर्फ टिकट काउंटर से ही मिल रहा था, जिसके चलते लोगों को लंबी लाइनें लगानी पड़ रही थीं। रेलवे ने कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए इस सर्विस को शुरू करने का फैसला लिया है। रेलवे के मुताबिक जोनल रेलवे के उपनगरीय खंडों पर उपलब्ध यह सुविधा अब गैर उपनगरीय खंडों पर भी उपलब्ध होगी।
बता दें कि एंड्रॉइड और विंडो दोनों ही मोबाइल फोन यूजर्स के लिए यह ऐप पूरी तरह से फ्री है। यात्री मोबाइल एप के जरिए पेपरलेस यात्रा टिकट, सीजन टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं और टिकट को मोबाइल एप में डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है।
टिकट की हार्डकॉपी के बिना यात्रा कर सकते हैं। जब भी टिकट जांच करने वाला कर्मचारी टिकट के लिए पूछता है, तो यात्री एप में ‘शो टिकट’ विकल्प का इस्तेमाल कर के टिकट दिखा सकते हैं।
बता दें कि टिकट बुकिंग के लिए आपको रेलवे लाइन से 20 मीटर की दूरी को सुनिश्चित करना होता है। ऐसा नहीं है कि आप ट्रेन में बिना टिकट बैठे जाएं और टीटी के आने पर तुरंत टिकट बुक कर लें।