Indian Railways, IRCTC: केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते रेलवे ने कुछ ट्रेनों को कैंसल कर दिया है। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसल किया गया है। अगर आप ट्रेन से सफ करने की तैयारी कर रहे हैं तो ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि रेलवे ने किन रूट्स की ट्रेनों पर यह फैसला लिया है।

रेलवे ने इस संबंध में कैंसल ट्रेनों की लिस्ट भी जारी की है। आप इस लिस्ट को देखकर ही सफर के लिए निकलें। रेलवे ने दो ट्रेनों को पूरी तरह से तो वहीं 2 अन्य ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसल किया है।

रेलवे के मुताबिक सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 05531) 27 दिसंबर को कैंसल है। वहीं अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (05532) 28 दिसंबर को रद्द रहेगी। वहीं बात करें आंशिक रूप से कैंसल ट्रेनों की तो नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस (02715) 27 दिसंबर को रद्द है। जबकि अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस (02716) 29 दिसंबर को आंशिक रूप से रद्द किया गया है।

इन ट्रेनों के संचालन की डेडलाइन बढ़ी: रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनों को तीन महीने तक का विस्तार दे दिया है। यात्री अब होली यानी मार्च 2021 तक इन ट्रेनों टिकट बुकिंग और सफर कर सकेंगे। क्लोन ट्रेनों में वेटिंग को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

इनमें गोरखपुर-जम्मूतवी अमरनाथ पूजा स्पेशल (02587), जम्मूतवी-गोरखपुर स्पेशल (02588), जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ स्पेशल (05098), लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र स्पेशल (02530) और पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन स्पेशल (02529), गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल (05023), यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल (05024)।