Indian Railways, IRCTC: कोरोना की दूसरी लहर काफी हद तक सुस्त पड़ चुकी है। ऐसे में रेलवे द्वारा लगातार कई नई ट्रेनों के संचालन की घोषणाएं बीते दिनों हुई है। इसका सिलसिला लगातार जारी है। वहीं मानसून का असर रेलवे की सेवाओं पर भी पड़ रहा है। भारी बारिश और जलजमाव के चलते रेलवे ने 1 अगस्त से 23 ट्रेनों की सेवाएं रद्द कर दी हैं।

ईस्टर्न रेलवे ने ट्वीट कर इस बारे में सूचना दी है। ट्वीट में कहा गया है कि हावड़ा एरिया में भारी बारिश और जलजमावे के कारण कुछ ट्रेनों की सेवाओं को फिलहाल रद्द किया जा रहा है। हावड़ा से धनबाद, पटना, ऋषिकेश, काठगोदाम, प्रयागराज रूट्स की ट्रेनें शामिल हैं।

Indian Railways का प्लानः 40 शहरों को जोड़ने के लिए आ रहीं 10 और Vande Bharat Express ट्रेन्स

1 अगस्त से यहां 12 स्पेशल ट्रेनों की सर्विस शुरू

– सिंदरी टाउन-धनबाद पैसेंजर स्पेशल (03323) 1 अगस्त से अगली सूचना तक सिंदरी टाउन से चलेगी। इस ट्रेन का ठहराव सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर होगा और इन सबके बाद धनबाद पहुंचेगी।
– धनबाद-सिंदरी टाउन पैसेंजर स्पेशल (03324) 1 अगस्त से अगली सूचना तक सिंदरी टाउन से चलेगी। धनबाद से चलकर यह ट्रेन सिंदरी टाउन पहुंचने से सभी स्टेशनों पर रुकेगी।
– बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल (03311) 2 अगस्त से अगली सूचना तक बरवाडीह से डेहरी ऑन सोन रूट पर चलेगी।
– डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल (03312) ट्रेन 1 अगस्त से अगले आदेश तक चलेगी। इस ट्रेन का रूट डेहरी ऑन सोन से बरवाडीह तक होगा।
– गोमो-चोपन पैसेंजर स्पेशल (033430 ट्रेन 1 अगस्त से अगली सूचना तक इसका परिचालन गोमो से चोपन तक किया जाएगा।
– चोपन-गोमो पैसेंजर स्पेशल (03344) सी तरह ट्रेन 2 अगस्त से अगली सूचना तक चोपन से गोमो के बीच चला करेगी।
– गया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल (03616) ट्रेन 1 अगस्त से अगली सूचना तक गया से जमालपुर के बीच चलेगी।
– जमालपुर-गया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (03615) 2 अगस्त से अगली सूचना तक जमालपुर गया के बीच चलेगी।
– गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल (03628) ट्रेन 1 अगस्त से अगली सूचना तक हर दिन गया से किऊल के लिए चलाई जाएगी। इस दौरान यह ट्रेन छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकेगी।
– किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल (03627) ट्रेन 2 अगस्त से अगली सूचना तक हफ्ते के सात दिन किऊल से गया तक चला करेगी।
– पटना-सासाराम पैसेंजर स्पेशल (03611) ट्रेन 1 अगस्त से से अगली सूचना तक प्रतिदिन पटना से सासाराम तक चलाई जाएगी।
– सासाराम-पटना पैसेंजर स्पेशल (03612) ट्रेन 1 अगस्त से अगली सूचना तक हर दिन सासाराम से पटना के बीच चलेगी।