Indian Railways, IRCTC: फेस्टिव सीजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग से निपटने और भीड़भाड़ से बचने के लिए सेंट्रल रेलवे ने मुंबई में 19 अक्टूबर से 225 और सबअर्बन ट्रेनों के संचालन को मंजूरी दी है। 481 ट्रेनों की सेवाएं पहले से जारी हैं। ऐसे में रेलवे के इस फैसले के बाद बाद सोमवार से हर दिन अब कुल 706 ट्रेनों का संचालन शुरू होगा।

सरकार द्वारा आवश्यक सेवाओं के तहत ट्रेनों में चलने की अनुमति पाने वाले कर्मचारी इन ट्रेनों में सफर कर सकते हैं। फिलहाल सभी पैसेंजर्स को इन ट्रेनों में यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है।

सेंट्रल रेलवे सीपीआरओ के ट्वीट के मुताबिक ‘सेंट्रल रेलवे ने मौजूदा 481 ट्रेनों के साथ ही 225 सबअर्बन ट्रेनों के संचालन को मंजूरी दी है। महाराष्ट्र सरकार द्वारा अधिसूचित कर्मचारियों को अब 19.10.2020 से कुल 706 ट्रेनों की सेवाएं मिलने लगेगी।’

वहीं फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए इंडियन रेलवे ने और तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने नवरात्र के मौके पर यात्रियों को यह सौगात दी है। इन ट्रेनों का संचालन 20 अक्टूबर से किया जाएगा। रेलवे ने इससे पहले 196 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संचालन को मंजूरी दी है। इन ट्रेनों का संचालन भी 20 अक्टूबर से ही शुरू हो रहा है।

इन रूट्स पर चलेंगी नई तीन जोड़ी स्पेशन ट्रेनें: बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला – बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन रोजान चलेंगी। इसकी सर्विस 20 अक्टूबर से शुरू होगी। दिल्ली सराय रोहिल्ला- बीकानेर सुपरफास्ट (ट्रेन संख्या -02457) का संचालन भी 20 अक्टूबर से ही शुरू हो रहा है। दिल्ली सराय रोहिल्ला – जोधपुर – दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल और जम्मू तवी – अजमेर – जम्मू तवी सुपरफास्ट स्पेशल (रोजाना) चलेगी।