Indian Railways, IRCTC: होली से पहले भारतीय रेलवे की ईस्ट-सेंट्रल रेल मंडल ने 28 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है। सोनपुर मंडल में बछवाड़ा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग और नॉन इंटरलिकिंग का काम चल रहा है। इस वजह से रेलवे द्वारा यह फैसला लिया गया है। ये 28 ट्रेनें 25 फरवरी से 4 मार्च यानी सात दिनों के लिए रद्द की गई हैं।

इन ट्रेनों के रद्द होने से उत्तर प्रदेश, बंगाल और मध्य प्रदेश से बिहार जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हालांकि चार जोड़ी ट्रेनों के रूट्स में बदलाव भी किया गया है।

ये हैं रद्द की गई ट्रेनों की सूची:-

1. कटिहार-सोनपुर मेमू पैसेंजर (03367) 25 फरवरी से 4 मार्च तक
2. सोनपुर-कटिहार मेमू पैसेंजर (03368) 25 फरवरी से 4 मार्च तक
3. राजेंद्रनगर टर्मिनल-जयनगर पैसेंजर (03226) 25 फरवरी से 3 मार्च तक
4. जयनगर-राजेंद्रनगर टर्मिनल पैसेंजर (03225) 25 फरवरी से 3 मार्च तक
5. कटिहार-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर (03315) 25 फरवरी से 4 मार्च तक
6. समस्तीपुर-कटिहार मेमू पैसेंजर (03316) 25 फरवरी से 4 मार्च तक
7. नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस (02564) 24 फरवरी से 3 मार्च तक
8. सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (02563) 23 फरवरी से 2 मार्च तक
9. सहरसा-बरौनी एक्सप्रेस (03227) 25 फरवरी से 3 मार्च तक
10. बरौनी-सहरसा एक्सप्रेस (03228) 25 फरवरी से 3 मार्च तक
11. सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (02553) 26 फरवरी से 28 मार्च तक
12. नई दिल्ली- सहरसा एक्सप्रेस (02554) 27 फरवरी से 1 मार्च तक
13. भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (03419) 28 फरवरी से 2 मार्च तक
14. मुजफ्फरपुर-भागलपुर एक्सप्रेस (03420) 28 फरवरी से 2 मार्च तक
15. हबीबगंज-अगरतल्ला एक्सप्रेस (01665) 24 फरवरी को
16. अगरतल्ला-हबीबगंज एक्सप्रेस (01666) 27 फरवरी को
17. गांधीधाम-भागलपुर एक्सप्रेस (09451) 26 फरवरी को
18. भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस (09452) 1 मार्च को
19. डॉ अम्बेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस (09305) 25 फरवरी को
20. कामाख्या-डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस (09306) 28 फरवरी को
21. कोलकाता-सीतामढी एक्सप्रेस (03165) 27 फरवरी को
22. सीतामढ़ी-कोलकाता एक्सप्रेस (03166) 28 फरवरी को
23. सियालदह-जयनगर एक्सप्रेस (03185) 27 फरवरी को
24. जयनगर-सियालदह एक्सप्रेस (03186) 28 फरवरी को
25. गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस (05028) 28 फरवरी को
26. हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस (05027) 1 मार्च को
27. कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस (05047) 1 मार्च को
28. गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस (05048) 28 फरवरी को

35 लोकल ट्रेनों को अनरिजर्व्ड मेल व एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाने का फैसला

भारतीय रेलवे ने 22 फरवरी से 35 लोकल ट्रेनों को अनरिजर्व्ड मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाने का फैसला लिया है। रेल मंत्री ने इस ट्वीट के साथ ट्रेनों की एक लिस्ट भी साझा की है जिसमें रूट्स और टाइमिंग की पूरी जानकारी दी गई है।

बता दें कि कोरोना काल में यह यह पहला मौका है जब यात्रियों के लिए अनारक्षित ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। दिल्ली से गाजियाबाद, पलवल, पानीपत सहित आसपास के अन्य शहरों के यात्रियों को इसका सीधा फायदा पहुंचेगा।