Indian Railways, IRCTC, RT-PCR Report: केरल में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच बिहार सरकार ने फैसला किया है कि राज्य से आने वाले लोगों को अब निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट देनी होगी। स्थिति से निपटने के लिए पटना के तीन रेलवे स्टेशनों के अलावा पटना और दरभंगा हवाईअड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यात्रियों की जांच के लिए मेडिकल टीमें भी लगाई गई हैं। ये टीमें सख्ती के साथ जांच कर रही हैं।

बिहार स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘अगर किसी यात्री की आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट नहीं है, तो हमारे पास उसे 14 दिनों के लिए आइसोलेशन सेंटर में भेजने का प्रावधान है।’ उन्होंने कहा, ‘केरल के अलावा, यदि कोई व्यक्ति महाराष्ट्र से आता है, तो उसे शहर में अनुमति देने से पहले हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर जांच से गुजरना होगा।’

रेलवे ने शुरू की ये स्पेशल ट्रेन, इन यात्रियों को भी बड़ी सौगात

निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट के साथ वैक्सीन सर्टिफिकेट भी दिखाना जरूरी है। आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट 72 घंटों से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। मालूम हो कि कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर की संभावनाएं लगातार बनी हुई हैं। फिलहाल पूरे देश में हर रोज कोरोना के जितने नए मामले आ रहे हैं, उनमें से 70 प्रतिशत सिर्फ केरल से हैं। तीसरी लहर अप्रैल-मई के दौरान आई दूसरी लहर जैसी भयावह न हो इसके लिए राज्य अपने-अपने स्तर पर सख्ती कर रहे हैं।

जस्थान में ट्रैवल करने के लिए ऐसे यात्रियों को कोई मनाही नहीं है जिन्होंने वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। हालांकि शर्त यह है कि वैक्सीन की पहली डोज लिए 28 दिन बीत चुके हों। ऐसे यात्रियों को राज्य आगमन पर कोविड टेस्ट करवाने की जरूरत नहीं। ट्रेन और हवाई यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड की रोकथाम के लिए बनाई गई गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है। इसके लिए यात्रियों को सफर के दौरान मास्क पहनना जरूरी है।

ऐसे में कुछ राज्यों ने इसका मुकाबला करने के लिए ट्रेन यात्रा पर नए प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया है। वहीं कुछ राज्य ऐसे हैं जहां पर ट्रैवल करने के लिए यात्रियों को कोविड नेगेटिव रिपोर्ट की जरूरत नहीं।