भारतीय रेलवे से सफर अब और आसान होने वाला है। IRCTC की ओर से नई प्‍लानिंग की जा रही है। अगर भारतीय रेलवे की ओर से यह कदम उठाया जाता है तो कंफर्म टिकट आसानी से मिल सकेगा। इसके अलावा ट्रेन टिकट की बुकिंग का नियम भी बदल जाएगा। एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रेलवे टिकट ब्रोकर्स की ब्‍लैक मार्केटिंग पर जल्‍द ही शिकंजा कसने वाला है।

इस कदम से रेलवे का प्रयास रहेगा कि सभी को कंफर्म टिकट मिले और टिकट नेटवर्क को ब्रोकर्स से मुक्त किया जा सके। जी बिजनेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार की नजर टिकटों की थोक बुकिंग पर है, जिसमें ब्रोकर्स द्वारा एक साथ कई टिकटों की बुकिंग कर ब्‍लैक मार्केट‍िंग की जा रही है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ब्‍लैक मार्केटिंग को रोकने के लिए ब्रोकर्स को ट्रेन टिकट बुक करने पर रोक लगाना जरूरी है। इससे टिकटों की कालाबाजारी पर रोक लग सकेगी।

टिकट बुकिंग के बदलेंगे नियम
जी बिजनेस के सूत्रों के अनुसार, भारतीय रेलवे अपनी टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव कर सकता है। इस बदलाव के तहत भारतीय रेलवे टिकट बुकिंग की पुष्टि कॉल के माध्‍यम से करेगा। साथ ही इसमें यात्रा विवरण, गंतव्य, बुकिंग विधि आदि की जानकारी मांगी भी मांगी जा सकती है और उसके बाद टिकट बुकिंग कंफर्म कर सकता है।

इन राज्‍यों पर रहेगी नजर
इस बदलाव से टिकटों में हो रही कालाबाजारी को न सिर्फ रोका जा सकता है, बल्कि ब्रोकर्स को पकड़ना भी आसान होगा। वहीं, यूपी, बिहार, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों में ट्रेन यात्रियों पर फोकस रहेगा।

IRCTC से अब 24 ट्रेन टिकट बुकिंग
हाल ही में टिकट बुकिंग के नियम में रेलवे की ओर से बड़ा बदलाव किया गया था। इसके तहत 12 की जगह अब 24 ट्रेन टिकट एक महीने में एक आईआरसीटी यूजर्स को बुक करने की अनुमति दी गई है, लेकिन आईआरसीटीसी अकाउंट से आधार को लिंक करना होगा। वहीं बिना आधार लिंक के यूजर्स एक महीने के दौरान अब 6 की जगह 12 ट्रेन टिकट बुक कर सकेंगे।

वेरिफिकेशन के बाद ट्रेन टिकट बुकिंग
भारतीय रेलवे ने आईआरसीटीसी ऐप या वेबसाइट से बुकिंग के लिए फोन नंबर और ईमेल आईडी को वेरिफाई कराना अनिवार्य कर दिया है। यह काम किए बिना अब ट्रेन टिकट बुक नहीं कर सकते हैं। वेरिफाई करने के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं।