Indian Railways, IRCTC: होली से पहले रेल यात्रियों को रेलवे की तरफ से बड़ा सौगात दी गई है। एक राज्य से दूसरे राज्य या शहर आने-जाने वालों के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का समय बढ़ा दिया है। कई ट्रेनों के फेरे भी बढ़ा दिए गए हैं बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, दक्षिण भारत और छत्तीसगढ़ के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं।
सबसे पहले बात करें उन स्पेशल ट्रेनों की जिनका परिचालन बढ़ा दिया गया है तो बांद्रा टर्मिनल-पटना-बांद्रा टर्मिनल (ट्रेन संख्या 09271/72), बांद्रा टर्मिनल-सहरसा-बांद्रा टर्मिनल (ट्रेन संख्या 02913/14), बांद्रा टर्मिनल-जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनल (ट्रेन संख्या 02929/30), बांद्रा टर्मिनल-जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनल (ट्रेन संख्या 09027/28), बांद्रा टर्मिनल-हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनल (ट्रेन संख्या 09017/18) और उधना-मंडुआदीह-उधना (ट्रेन संख्या 09057/58) शामिल हैं।
ईस्टर्न रेलवे के यात्रियों को भी बड़ी राहत मिली है। रेलवे ने कुछ ट्रेनों के परिचालन समय का विस्तार कर दिया है।
इसमें यशवंतपुर से भागलपुर, गांधीधाम से भागलपुर, पुरी से जयनगर, पुरी से पटना के लिए ट्रेनें शामिल हैं। कई ट्रेनों का परिचालन 30 जून तक बढ़ा दिया गया है।
वहीं होली के अवसर पर वेस्टर्न रेलवे ने भी कई ट्रेनों की समय सीमा बढ़ा दी है। महाराष्ट्र गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक समेत कई राज्यों को जोड़ने वाली ट्रेनें शामिल हैं।
वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए कई होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इससे यात्री सुविधाजनक ढंग से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।