Indian Railways IRCTC: दिवाली, दशहरा और छठ से पहले रेल यात्री एडवांस टिकट बुकिंग कर रहे हैं। इस वजह से लंबी दूरी की ट्रेनों में टिकट बुकिंग के लिए वेटिंग बढ़ गई है। हर साल लगातार दिवाली की छुट्टियों के वक्त देश भर में आने जाने के लिए एडवांस टिकट बुकिंग जोरों पर रहती है। यात्रियों को टिकट बुकिंग के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में दलालों के चक्कर में फंसकर कई लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं।

इस संबंध में उत्तर रेलवे के ओर से यात्रियों से अपील की गई है। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने यात्रियों से अपील की है कि ‘फेस्टिव सीजन के दौरान अपने घर जाने की सोच रहे यात्री टिकट के लिए दलालों के चक्कर में न फंसे। यात्री रेलवे काउंटर और रेलवे के अधिकृत ट्रेवल एजेंट से ही टिकट बुकिंग करें। जल्द ही दिल्ली से पूर्वांचल क्षेत्रों में जाने वाली 12 त्योहार स्पेशल ट्रेन की घोषणा की जाएगी।’

रेलवे ने शुरू की ये स्पेशल ट्रेन, इन यात्रियों को भी बड़ी सौगात

कोरोना महामारी के कारण अभी सभी ट्रेनों का संचालन नहीं हो रहा है। रेलवे फेस्टिव सीजन को देखते हुए नई ट्रेनों का संचालन कर रही है।आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे ट्रेनों की फ्रीक्वेंस भी बढ़ा रही है। हाल में बांद्रा टर्मिनस जम्मू तवी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनल हरिद्वार सुपरफास्ट फेस्टिवल एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई गई है।

त्योहार के दिनों में ट्रेनों में बढ़ती यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला भी किया है। रेलवे ने हाल में कहा है कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 40 जोड़ी त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे द्वारा इनमें से कुछ ट्रेनों की घोषणा हो चुकी है और आने वाले दिनों में अन्य ट्रेनों की भी घोषणा की जाएगी।

दलाल यात्रियों को मुंहमांगे दामों पर टिकट बेचते हैं। दलालों पर लगाम लगाने के लिए रेलवे समय-समय पर कई कदम उठा चुकी है। इस साल भारतीय रेलवे ने दलालों पर पूरी तरह से लगाम लगाने के लिए टिकटों के आरक्षण की अग्रिम बुकिंग की अवधि को 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दी थी।