Indian Railways, IRCTC Chhath Special Trains: फेस्टीव सीजन में इंडियन रेलवे स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। दिवाली के बाद छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अब और नई छठ स्पेशल ट्रेनों को मंजूरी दी है। यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच नई ट्रेनों के संचालन को मंजूरी दी है। ट्रेनों का संचालन आनंद विहार टर्मिनल, कटिहार और मुजफ्फरपुर के लिए होगा। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट (irctc.co.in) पर विजिट कर आप कन्फर्म टिकट पा सकते हैं।
कटिहार-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल (04019) 19 नवंबर को कटिहार से शाम साढ़े सात बजे चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन शाम के वक्त सात बजकर 10 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। कानपुर, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बेगूसराय और नौगछिया इस ट्रेन का स्टॉपेज तय किए गए हैं।
मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल (04021) 19 तारीख को मुजफ्फरपुर से चलेगी। दोपहर तीन बजे इस ट्रेन का संचालन होगा और अगले दिन सुबह 10 बजे ये ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल पर पहुंच जाएगी। मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा और हाजीपुर स्टॉपेज तय किए गए हैं।
वहीं देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का संचालन फिर से बंद हो सकता है। इस ट्रेन को पैसेंजर नहीं मिल रहे हैं इस वजह से इन ट्रेनों को एकबार फिर से यार्ड में रखा जा सकता है। कहा जा रहा है कि इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने यात्रियों की कमी को देखते हुए इसे फिर से यार्ड में रखने की तैयारी शुरू कर दी है।