Indian Railways IRCTC : भारतीय रेलवे ने आज (25 जनवरी को) 481 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे ने ये फैसला उत्तर भारत के कई राज्यों में छाय घने कोहरे की वजह से उठाया है। दरसअल कोहरा और धुंध की वजह से रेलवे ट्रैक पर कुछ दिखाई नहीं देता। इस वजह से बहुत से ट्रेन 12 से 24 घंटे देरी से चल रही थी। इस ट्रेनों के टाइम टेबल को सुधारने के लिए रेलवे ने आज 481 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसके अलावा 26 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. अगर आप ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो एक बार घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें।

कैसे चेक करें अपनी ट्रेन का स्टेटस – अगर आप जानना चाहते है कि, कहीं आपकी ट्रेन कैंसिल तो नहीं हुई तो इसके लिए NTES की वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर अपनी ट्रेन के नंबर के जरिए स्टेटस चेक कर सकते हैं। आपको बता दें भारतीय रेलवे ने सबसे ज्यादा ट्रेन उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पंजाब से चलने वाली की हैं।

राजस्थान में हाइसे की वजह से ट्रेन हुई प्रभावित – राजस्थान के जैसलमेर में मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं इस वजह जोधपुर मंडल के जैसलमेर-फलोदी रेल मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है। वहीं मालगाड़ी ड्रिल होने की वजह से इस रूट पर 8 पैसेंजर ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है।

हाइसे की वजह से ये ट्रेन हुई कैंसिल

>> गाड़ी संख्या 14810, जोधपुर-जैसलमेर दिनांक 25.01.2022 को फलोदी-जैसलमेर के मध्य रद्द रहेगी।
>> गाड़ी संख्या 14809, जैसलमेर-जोधपुर दिनांक 25.01.2022 को जैसलमेर-फलोदी के मध्य रद्द रहेगी।
>> गाड़ी संख्या 14704, लालगढ़-जैसलमेर दिनांक 25.01.2022 को फलोदी-जैसलमेर के मध्य रद्द रहेगी।
>> गाड़ी संख्या 14703, जैसलमेर-लालगढ़ दिनांक 25.01.2022 को जैसलमेर-फलोदी के मध्य रद्द रहेगी।
>> गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम़-जैसलमेर दिनांक 24.01.2022 को काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा जोधपुर-जैसलमेर के मध्य रद्द रहेगी।

यह भी पढ़ें: ट्रेन यात्रा और ढीली कराएगी जेब! Indian Railways IRCTC 50 रुपए तक बढ़ा सकता है विकास शुल्क


>> गाड़ी संख्या 12468, जयपुऱ-जैसलमेर दिनांक 25.01.2022 को जयपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बीकानेर-जैसलमेर के मध्य रद्द रहेगी।
>> गाड़ी संख्या 12467, जैसलमेर-जयपुर दिनांक 26.01.2022 को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा जैसलमेर-बीकानेर के मध्य रद्द रहेगी।
>> गाड़ी संख्या 04826, जोधपुर-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 25.01.2022 को रद्द रहेगी।