आईआरसीटीसी ने आजादी के अमृत महोत्सव और देखो अपना देश पहल के तहत रेल यात्रियों के लिए एक और टूर पैकेज लेकर आया है। यह टूर पैकेज बिहार के राजगीर, बोधगया, नालंदा का भ्रमण कराएगा। यात्रा की शुरुआत पश्चिम बंगाल के हावड़ा से होगी। यह 5 दिन और 4 रात का सफर होगा। भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) ने आजादी का अमृत महोत्सव और देखो अपना देश पहल के तहत यह पैकेज पेश की है।
अगर आप बिहार के इन शहरों का भ्रमण करना चाहते हैं तो यात्री हावड़ा, बंदेल जंक्शन, बर्द्धमान, बोलपुर शांतिनिकेतन, रामपुर हाट, पाकुड़, साहिबगंज जं., जमालपुर, किऊल और सैंथिया जंक्शन से ट्रेन में सवार हो सकते हैं। IRCTC की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं में नाश्ता और रात का खाना व अन्य चीजें फ्री में दी जाएंगी। ये सभी चीजें ट्रेन टिकट में पहले से ही शामिल की गई हैं।
ट्रेन तीन अलग-अलग स्टेशनों किउल, आसनसोल, बर्द्धमान और हावड़ा पर उतरेगी। पैकेज की लागत में यात्रा बीमा, स्थानान्तरण और दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए वाहन, और रात के ठहरने के लिए होटल आवास को भी रखा गया है।
कितना लगेगा चार्ज
आईआरसीटीसी के मुताबिक यह टूर 5 दिन और 4 रात का होगा। यह टूर पैकेज किफायती है और प्रति व्यक्ति 10,600 रुपए से शुरू होता है। अगर दो लोगों के साथ और कंफर्ट क्लास में यात्रा करते हैं, तो लागत प्रति व्यक्ति 13,270 रुपए तक जाती है। तीन लोगों के लिए यात्रा की लागत प्रति व्यक्ति 11,100 रुपए होगी। चार लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 12,050 रुपए खर्च होंगे। छह लोगों के साथ यात्रा का खर्च 10,600 रुपए होगा। वहीं 5 से 11 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए, एक बिस्तर के लिए 6,500 रुपए का शुल्क लिया जाएगा। टूर पैकेज का विवरण साझा करना।
यहां करा सकते हैं टिकटों की बुकिंग
यह ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। इसमें भोजन, होटल और रात व दिन का खाना, सुबह का नाश्ता दिया जाएगा। यात्री सफर के लिए थर्ड एसी क्लास में टिकट बुक करा सकते हैं। अगर आप सफर करना चाहते हैं तो irctctourism.com पर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, क्षेत्रीय कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों में बोधगया सर्किट रेल टूर एक्स हावड़ा (ईएचआर108) के लिए टिकट बुक करने की सुविधा है।