Indian Railways, IRCTC: बिहार में बाढ़ के कारण कुछ ट्रेनों को 16 जुलाई के लिए रद्द कर दिया गया है। समस्तीपुर रेल मंडल ने मुक्तापुर-समस्तीपुर रेलखंड के मध्य रेल पुल (डाउन लाइन) पर पानी के बढ़ते दबाव के चलते यह फैसला लिया गया है। रेलवे के मुताबिक नेपाल के जल-ग्रहण वाली एरिया में लगातार बरसात के चलते वहां से बिहार आने वाली नदियों में पानी का स्तर बढ़ा है।
कई जगहों पर बाढ़ ने रेलवे के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर असर डाला है। रेलवे के मुताबिक समस्तीपुर मंडल के दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के मुक्तापुर-समस्तीपुर स्टेशन (डाउन लाइन) के मध्य रेल पुल संख्या एक पर कुल 10 ट्रेनों की सेवाएं बंद रहेंगी। इससे पहले 15 जुलाई के लिए भी इन ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया था।
ये हैं 16 जुलाई को रद्द ट्रेनें:-
1. जयनगर-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन (03225)
2. राजेंद्रनगर टर्मिनल-जयनगर स्पेशल ट्रेन (03226)
3. सहरसा-बरौनी-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन (03227)
4. राजेंद्रनगर टर्मिनल-बरौनी-सहरसा स्पेशल ट्रेन (03228)
5. जयनगर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (05554)
6. भागलपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन (05553)
7. मनिहारी-जयनगर स्पेशल ट्रेन (05283)
8. जयनगर-मनिहारी स्पेशल ट्रेन (05284)
9. समस्तीपुर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन (05589)
10. दरभंगा-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन (05590)
इन 8 ट्रेनों को कर दिया गया है कैंसल
भारतीय रेलवे ने नॉन-इंटरलॉकिंग काम के चलते 8 ट्रेनों को अस्थायी तौर पर रद्द कर दिया है। रेलवे समय-समय पर अलग-अलग डेवलेपमेंट और मरम्मत कार्यों के लिए ट्रेनों की सेवाएं अस्थायी तौर पर रद्द करता रहता है। अमृतसर, दिल्ली, देहरादून, फिरोपुर कैंट आने-जाने वाले यात्रियों पर इसका सीधा असर पड़ेगा।
16 जुलाई को रद्द ट्रेनें
– छत्रपति शिवाजी महाराज (टर्मिनल)-हजरत निजामुद्दीन राजधानी स्पेशल ट्रेन (01221)
– हरिद्वार जंक्शन-लोकमान्य तिलक (टर्मिनल) सुपरफास्ट एसी स्पेशल ट्रेन (02172)
– छत्रपति शिवाजी महाराज (टर्मिनल)-फिरोजपुर कैंट जंक्शन पंजाब मेल स्पेशल ट्रेन (02137)
– छत्रपति शिवाजी महाराज (टर्मिनल)-अमृतसर जंक्शन स्पेशल ट्रेन (01057)
17 जुलाई को रद्द ट्रेन
– हजरत निजामुद्दीन-छत्रपति शिवाजी महाराज (टर्मिनल) राजधानी स्पेशल ट्रेन (01222)
18 जुलाई को रद्द ट्रेन
- फिरोजपुर कैंट जंक्शन-छत्रपति शिवाजी महाराज (टर्मिनल) पंजाब मेल स्पेशल (02138)
19 जुलाई को रद्द ट्रेन
– अमृतसर जंक्शन- छत्रपति शिवाजी महाराज (टर्मिनल) स्पेशल (01058)