Indian Railways, IRCTC: महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी त्योहार से पहले यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को दूर करने के लिए सेंट्रल रेलवे ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और पनवेल, सावंतवाड़ी रोड और रत्नागिरी के बीच 72 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। यह महाराष्ट्र के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है।

रेलवे ने कहा कि इन 72 ट्रेनों में एक एसी-2 टियर सह एसी-3 टियर, चार एसी-3 टियर, 11 स्लीपर क्लास और 6 सेकंड क्लास सीटिंग वाली ट्रेन शामिल होंगी। ट्रेनों की बुकिंग इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट के साथ-साथ सभी पैसेंजर रेलवे सिस्टम (पीआरएस) केंद्रों पर 8 जुलाई से शुरू होगी।

RT-PCR जांच रिपोर्ट नहीं बल्कि अब ट्रेन में सफर के लिए इसकी पड़ेगी जरूरत! जानें क्या है रेलवे की प्लानिंग

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-सावंतवाड़ी रोड डेली स्पेशल (36 ट्रिप)

स्पेशल ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (01227) 5 से 22 सितंबर 2021 के बीच प्रतिदिन 12.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 2 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी। वापसी में स्पेशल ट्रेन ( 01228) प्रतिदिन दोपहर 2.40 बजे सावंतवाड़ी रोड से प्रस्थान कर पहुंचेगी। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर अगले दिन सुबह 4.35 बजे पहुंचेगी। ये ट्रेनें दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, अदावली, कंकावली और रत्नागिरी में रुकेंगी।

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-रत्नागिरी द्वि-साप्ताहिक विशेष (10 ट्रिप)

द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (01229) छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 6-20 सितंबर, 2021 के बीच हर सोमवार और शुक्रवार को दोपहर 1.10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 10.35 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी। वापसी में द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन (01230) रत्नागिरी से हर रविवार और गुरुवार को रात 11.30 बजे और अगले दिन सुबह 8.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।

पनवेल-सावंतवाड़ी रोड त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (16 ट्रिप)

त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (01231) पनवेल से 7-22 सितंबर, 2021 के बीच प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और शनिवार को सुबह 8 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 8 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी। वापसी में त्रि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन (01232) हर मंगलवार, बुधवार और शनिवार को सावंतवाड़ी रोड से रात 8.45 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 7.10 बजे पनवेल पहुंचेगी।

पनवेल-रत्नागिरी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (10 ट्रिप)

द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (01233) पनवेल से 9-23 सितंबर, 2021 के बीच हर गुरुवार और रविवार को सुबह 8 बजे प्रस्थान करेगी और को उसी दिन दोपहर में 3.40 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी। वापसी में द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (01234) रत्नागिरी से हर सोमवार और शुक्रवार को 11.30 बजे प्रस्थान करेगी अगले दिन सुबह 6 बजे पनवेल पहुंचेगी।