कोरोना की दूसरी लहर के धीमा पड़ने के बाद से भारतीय रेलवे द्वारा कई ट्रेनों के संचालन का एलान किया जा चुका है। कोविड के मामलों में कमी आने के बाद से रेलवे, ट्रेनों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी कर रही है।
इसी कड़ी में मुंबई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू होने जा रहा है। रेलवे इस ट्रेन का संचालन 3 जुलाई से शुरू कर रही है।
पश्चिम रेलवे भी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन राजधानी की फ्रीक्वेंसी को बढ़ाने के लिए तैयार है। यह ट्रेन अब सप्ताह में 4 बार की बजाय रोजान चलाई जाएगी। पश्चिम रेलवे ने चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के ट्रिप भी बढ़ाने का फैसला लिया है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ‘पूर्ण रूप से आरक्षित ये ट्रेनें विशेष किराये पर स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलेंगी। इन ट्रेनों के आरक्षण के लिए बुकिंग कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और भारतीय रेलवे की वेबसाइट http://www.irctc.co.in पर बुक की जा सकती है।’
बता दें कि पिछले साल मार्च में लॉकडाउन की घोषणा के बाद से भारतीय रेलवे की सभी नियमित यात्री सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था। रेलवे ने मई 2020 से चरणबद्ध तरीके से विशेष ट्रेन सेवाएं शुरू की हैं। रेलवे के इन फैसलों से कई राज्यों के यात्रियों को सुविधा मिलेगी और ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट से भी निजात मिलेगी।