Indian Railways, IRCTC: रक्षा बंधन से पहले बिहार के यात्रियों को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। पूर्व मध्य रेल द्वारा 1 अगस्त से 12 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। ये ट्रेनें सिंदरी टाउन, धनबाद, बरवाडीह,डेहरी ऑन सोन, गोमो, चोपन, गया, जमालपुर, किऊल, पटना और सासाराम के लिए चलाई जा रही हैं। इनमें से कुछ ट्रेनों की सर्विस को 2 अगस्त से शुरू किया जा रहा है।

रेलवे द्वारा यह कहा गया है कि कोविड महामारी के चलते यात्रियों को कोविड की रोकथाम के लिए बनाई गई गाइडलाइन का सफर के दौरा सख्ती के साथ पालन करना है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने कहा है कि इन ट्रेनों और सफर से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए यात्री टॉल फ्री नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं। देखें ट्रेनों की पूरी सूची:-

Indian Railways का प्लानः 40 शहरों को जोड़ने के लिए आ रहीं 10 और Vande Bharat Express ट्रेन्स

– सिंदरी टाउन-धनबाद पैसेंजर स्पेशल (03323) 1 अगस्त से अगली सूचना तक सिंदरी टाउन से चलेगी। इस ट्रेन का ठहराव सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर होगा और इन सबके बाद धनबाद पहुंचेगी।
– धनबाद-सिंदरी टाउन पैसेंजर स्पेशल (03324) 1 अगस्त से अगली सूचना तक सिंदरी टाउन से चलेगी। धनबाद से चलकर यह ट्रेन सिंदरी टाउन पहुंचने से सभी स्टेशनों पर रुकेगी।
– बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल (03311) 2 अगस्त से अगली सूचना तक बरवाडीह से डेहरी ऑन सोन रूट पर चलेगी।
– डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल (03312) ट्रेन 1 अगस्त से अगले आदेश तक चलेगी। इस ट्रेन का रूट डेहरी ऑन सोन से बरवाडीह तक होगा।
– गोमो-चोपन पैसेंजर स्पेशल (033430 ट्रेन 1 अगस्त से अगली सूचना तक इसका परिचालन गोमो से चोपन तक किया जाएगा।
– चोपन-गोमो पैसेंजर स्पेशल (03344) सी तरह ट्रेन 2 अगस्त से अगली सूचना तक चोपन से गोमो के बीच चला करेगी।
– गया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल (03616) ट्रेन 1 अगस्त से अगली सूचना तक गया से जमालपुर के बीच चलेगी।
– जमालपुर-गया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (03615) 2 अगस्त से अगली सूचना तक जमालपुर गया के बीच चलेगी।
– गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल (03628) ट्रेन 1 अगस्त से अगली सूचना तक हर दिन गया से किऊल के लिए चलाई जाएगी। इस दौरान यह ट्रेन छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकेगी।
– किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल (03627) ट्रेन 2 अगस्त से अगली सूचना तक हफ्ते के सात दिन किऊल से गया तक चला करेगी।
– पटना-सासाराम पैसेंजर स्पेशल (03611) ट्रेन 1 अगस्त से से अगली सूचना तक प्रतिदिन पटना से सासाराम तक चलाई जाएगी।
– सासाराम-पटना पैसेंजर स्पेशल (03612) ट्रेन 1 अगस्त से अगली सूचना तक हर दिन सासाराम से पटना के बीच चलेगी।