Indian Railways, IRCTC: कोरोना की दूसरी लहर के सुस्त पड़ने के बाद से भारतीय रेलवे लगातार ट्रेनों की संख्या में इजाफा कर रही है। रेलवे द्वारा ऐसी ट्रेनों का संचालन भी किया जा रहा है जिनकी सेवाएं कम यात्रियों की संख्या के चलते बंद करनी पड़ गई थी।

इस कड़ी में रेलवे 5 जुलाई से विभिन्न रूट पर यात्रियों के लिए परिवहन सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करते हुए गरीब रथ, ताज एक्सप्रेस, शान-ए-पंजाब और मुंबई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस जैसी 32 रेल सेवाएं शुरू करने जा रही है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इन 32 ट्रेनों की सूची भी साझा की है जिसमें आप आसानी से रूट, समय, ट्रेनों के नाम और ट्रेन संख्या आसानी से जान सकते हैं। देखें पूरी लिस्ट:-

खास बात यह है कि इन ट्रेनों के जरिए यात्रियों का सफर फिर से सस्ता होगा क्योंकि इनमें से कई ट्रेनों में रेल टिकट काफी रियायती दरों पर उपलब्ध होते हैं।

रेलवे द्वारा कई ट्रेनों के परिचालन अवधि को भी बढ़ाया जा रहा है ताकि यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सहुलियत मिल सके।