Indian Railways, IRCTC: कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होता दिख रहा है। ऐसे में इंडियन रेलवे 24 पैसेंजर ट्रेनों का फिर से संचालन शुरू कर रहा है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 5 जून से 24 पैसेंजर ट्रेनों का संचालन होने जा रहा है। रेलवे ने ट्वीट में इन सभी ट्रेनों की लिस्ट भी साझा की है जिसमें बताया गया है कि यूपी-बिहार के लिए कौन सी ट्रेन कब तक संचालित होगी।
ईस्ट रेलवे ने ट्वीट कर कहा ‘यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के विभिन्न रेलखंडों में संचालित की जाने वाली पूर्व में स्थगित 24 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 5 जून से फिर से बहाल किया जा रहा है। इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का ठहराव, समय और रूट पहले की तरह ही रहेगा।’
देखें लिस्ट:-
बता दें कि रेलवे उन ट्रेनों का परिचालन बहाल कर रही है जिन्हें कोरोना की विकराल लहर के चलते बंद कर दिया गया था। इन ट्रेनों में दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से दिलदार नगर, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से ताड़ीघाट, पटना से सहरसा और गया से किऊल समेन अन्य ट्रेनें शामिल हैं।