इंडियन रेलवे अपने पैसेंजर्स को बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। IRCTC के रेलवे स्टेशनों पर एग्जीक्यूटिव लाउंज भी हैं। यह लाउंज काफी लग्जरी हैं। मतलब इनमें विश्व स्तर की सुविधाएं हैं। अगर आप ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं तो आप इन लाउंज का मजा ले सकते हैं। लाउंज में मिलने वाली लग्जरी की बात करें तो आराम करने के लिए सोफे लगाए गए हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बने लाउंज की क्षमता 70 लोगों की है। लाउंज में फैमिली रूम, बिजनेस सेंटर की सुविधा भी है। एग्जीक्यूटिव लाउंज में सभी रेलवे यात्री एंट्री ले सकते हैं। यहां एक व्यक्ति को दो घंटे के लिए 200 रुपए का भुगतान करना होता है। इसके बाद अगर आप ज्यादा समय तक यहां रुकना चाहते हैं तो 70 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से अलग से भुगतान करना होगा। इसमें किसी भी तरह का कोई टैक्स शामिल नहीं है टैक्स का भुगतान अलग से करना होगा।

यात्री यहां एसी में बैठकर चाय, कॉफी पी सकते हैं। यहां न्यूज पेपर मैग्जीन, ट्रेन इंफोर्मेशन डिस्प्ले और अनाउंसमेंट, टीवी आदि की सुविधा मिलती है। इसके अलावा एग्जीक्यूटिव लाउंज में IRCTC की तरफ से मिलने वाले मुफ्त वाई-फाई का लुत्फ उठा सकते हैं। अब यहां खाने पीने के सामान की बात करें तो वेज ब्रेकफास्ट 190 रुपए में मिलता है। नॉन वेज ब्रेकफास्ट 240 रुपए, वेज लंच 325 रुपए, नॉन वेज लंच 360 रुपए, वेज डिनर 325 रुपए, नॉन वेज डिनर 360 रुपए और चाय (स्नैक्स) 210 रुपए में मिलता है।

एग्जीक्यूटिव लाउंज के लिए चाहिए ये डॉक्यमेंटे्स: सरकार द्वारा जारी किया गया कोई फोटो आईडी प्रूफ जैसे कि पैन कार्ड, वोटर आई़डी कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के साथ ट्रेन का वैलिड आरक्षित या अनारक्षित टिकट होना चाहिए।
इन स्टेशनों पर उपलब्ध हैं एग्जीक्यूटिव लाउंज: आगरा कैंट, जयपुर रेलवे स्टेशन, विजयवाड़ा, विशाखापट्टनम के अलावा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध है।
यहां से पा सकते हैं जानकारी: अगर आप एग्जीक्यूटिव लाउंज बुक करना चाहते हैं तो इसकी जानकारी 139 नंबर पर कॉल करके ली जा सकती है। इसके अलावा LOUNGE लिखकर 139 पर SMS करके भी जानकारी पा सकते हैं। यहां से वापस आने वाले SMS का जवाब भी 139 पर ही देना होगा। इसके अलावा आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन भी कर सकते हैं इसके लिए https://www.irctctourism.com/accommodation वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करनी होगी।