Indian Railways: राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली और मुंबई के बीच का सफर अब और कम समय में पूरा हो सकेगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि मध्य रेलवे ने शनिवार (23 मार्च, 2019) को इस ट्रेन का रनिंग टाइम घटा दिया। यह राजधानी मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) और दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलती है। पहले ट्रेन का रनिंग टाइम लगभग 19 घंटे था, जो कि 18 घंटे से थोड़ा कम कर दिया गया है। ऐसे में ट्रेन अब शनिवार दोपहर ढाई बजे के बजाय शाम करीब चार बजकर 10 मिनट पर छूटेगी और रविवार सुबह 10 बजकर पांच मिनट पर गंतव्य पर पहुंचेगी।

‘टीओआई’ की एक खबर में मध्य रेलवे के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया, “अब से यह ट्रेन सीएसएमटी से शाम चार बजकर 10 मिनट पर चलेगी, जबकि अगली सुबह 10 बजकर पांच मिनट पर हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। वहीं, हजरत निजामुद्दीन से यह शाम पांच बजकर 15 मिनट पर चलेगी और अगली सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी।”

रेलवे अधिकारियों के हवाले से ‘द हिंदू’ की रिपोर्ट में कहा गया कि यह राजधानी पहले के मुकाबले यात्रियों का अधिक समय बचाएगी। दरअसल, फरवरी से इसमें पुश-पुल मेथड आजमाया गया है, जिसकी मदद से ट्रेन बिना रुके ही कसरा के बाद घाट सेक्शन में चलती रहती है। अधिकारी ने आगे बताया ट्रेन के घाट सेक्शन में चलते रहने से इसमें यात्रियों से चढ़ने-उतरने और स्टॉप लेने की संभावना भी नहीं रहती है, जिससे रनिंग टाइम में कमी आई है।

जानाकारी के मुताबिक, पुश-पुल मेथड में ट्रेन के आगे और पीछे की तरफ इंजन अटैच किए जाते हैं, जबकि सामान्य व्यवस्था में दो इंजन ट्रेन के आगे अटैच रहते हैं। यह मेथड ट्रेन के तेज एक्सलरेशन और डिसेलरेशन में खासा मददगार होता है। साथ ही ब्रेक सिस्टम को भी और ताकतवर बनाता है।

बता दें कि यह मुंबई से चलने वाली तीसरी राजधानी ट्रेन है, जिसका उद्घाटन बीते जनवरी में केंद्रीय रेल और कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने किया था।