भारत में रोजाना करोड़ों यात्री ट्रेन से सफर करते हैं। भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट व्यवस्था है। लोग कहीं भी ट्रैवल करने के लिए पहले से ही ट्रेन में टिकट बुक करवाते हैं। महीनो पहले लोग कंफर्म टिकट बुक करवा कर बैठते हैं। हालांकि मार्च में जो रेल यात्री सफर करने वाले हैं और जिन्होंने टिकट बुक करवाया है, उनके लिए यह जरूरी खबर है।
री डेवलपमेंट के चलते कई ट्रेनें कैंसिल
दरअसल रेलवे ने कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। यह सभी ट्रेनें मार्च में चलने वाली थी। रेलवे कई रूटों पर रीडेवलपमेंट प्लान चला रहा है और इसके तहत उसने मार्च में कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
जानें कौन सी प्रमुख ट्रेनें हुई रद्द
- ट्रेन नंबर 18005 हावड़ा-जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस 9 मार्च के लिए रद्द
- ट्रेन नंबर 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 21 मार्च के लिए रद्द
- ट्रेन नंबर 22862 कंटाबाजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 22 मार्च के लिए रद्द
- ट्रेन नंबर 22861 हावड़ा-कंटाबाजी इस्पात एक्सप्रेस 23 मार्च के लिए रद्द
- ट्रेन नंबर 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 22 मार्च के लिए रद्द
- ट्रेन नंबर 12021-12022 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस 22-23 मार्च के लिए रद्द
- ट्रेन नंबर 20971 उदयपुर-शालीमार 8 मार्च के लिए रद्द
- ट्रेन नंबर 18033-18034 हावड़ा-घाटशिला-हावड़ा मेमू 9 मार्च के लिए रद्द
- ट्रेन नंबर 20972 शालीमार-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 9 मार्च के लिए रद्द
- ट्रेन नंबर 18615 हावड़ा-हटिया क्रिया योग एक्सप्रेस 9 मार्च और 22 मार्च के लिए रद्द
- ट्रेन नंबर 18006 जगदलपुर-हावड़ा संबलेश्वरी एक्सप्रेस 8 मार्च 2025 के लिए रद्द
- ट्रेन नंबर 18011-18012 हावड़ा-चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 8 और 22 मार्च 2025 के लिए रद्द
- ट्रेन नंबर 18616 हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस 8 और 21 मार्च के लिए रद्द
कुछ ट्रेनें की गई रिशेड्यूल
- ट्रेन नंबर 18616 हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस को 22 मार्च को दो घंटे के लिए रिशेड्यूल किया गया
- ट्रेन नंबर 18006 जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस को 22 मार्च को तीन घंटे के लिए रिशेड्यूल किया गया।
- ट्रेन नंबर 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस को 21 मार्च को चार घंटे के लिए रिशेड्यूल किया गया।
- ट्रेन नंबर 12101 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस को 21 मार्च को चार घंटे के लिए रिशेड्यूल किया गया।
- ट्रेन नंबर 12809 हावड़ा मुंबई मेल को 21 मार्च को 2.30 घंटे के लिए रिशेड्यूल किया गया।