IRCTC Train Canceled Today’s List on July 11 July 2022: अगर आप कश्‍मीर की वादियों की सैर करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए कम बजट में एक शानदार पैकेज लेकर आया है। यह 5 नाइट और 6 डे का पैकेज है, जो पटना से शुरू होगी। इसके बाद दिल्‍ली से भी यात्री जा सकते हैं, क्‍योंकि यात्रियों को पटना के बाद दिल्‍ली और फिर श्रीनगर के लिए फ्लाइट पकड़नी होगी। सफर में रहना, खाना और ब्रेकफास्‍ट पैकेज में ही शामिल किया गया है, जिसका चार्ज आपसे नहीं वसूला जाएगा।

इसके साथ ही आपको कैब की सुविधा भी दी जाएगी। आईआरसीटीसी श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम की सैर कराएगी। टूर 1 सितंबर से शुरू होगी, जो सुबह 8.30 बजे पटना से उड़ान भरेगी और 15.10 बजे श्रीनगर पहुंचा देगी। वहीं 6 सितंबर को 18.30 बजे वापस पहुंचाएगी।

कितना होगा किराया
एक व्यक्ति के लिए किराया 48300 रुपए होगा, डबल के लिए 35900 रुपए, ट्रिपल 5-11 साल के बच्‍चे के साथ किराया 35250 रुपए होगा। वहीं 2-4 वर्ष के बच्‍चे के साथ किराया 23850 रुपए होगा।

Live Updates

कैंसिल ट्रेन लिस्‍ट से लेकर जानिए रेलवे से जुड़ी हर अपडेट

18:47 (IST) 11 Jul 2022
टिकट बुकिंग के बाद भी बदल सकते हैं बोर्डिंग स्‍टेशन, IRCTC ने बताया तरीका

अब आप अपने ट्रेन टिकट के बोर्डिंग स्टेशन को बुकिंग के दौरान या बुकिंग के बाद भी बदल सकते हैं। IRCTC ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर कर दी है। टिकट बुकिंग या बुकिंग के बाद सबसे पहले आईआरसीटीसी अकाउंट में लॉग इन करना होगा। इसके बाद ट्रेन को सलेक्‍ट कर टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को शुरू करें। अब पैसेंजर इनपुट पेज पर बोर्डिंग स्‍टेशन विकल्‍प में जाएं और इसमें आपको आपके रूट के अनुसार बोर्डिंग प्‍वाइंट दिखाई देगा, जिसमें से किसी एक का चयन कर बदल सकते हैं।

इसी प्रकार, टिकट बुकिंग के बाद बोर्डिंग स्‍टेशन बदलने के लिए माई ट्रांजैक्‍शन में जाकर टिकट हिस्‍ट्री में उस टिकट का चयन करें, जिसका आप बोर्डिंग स्‍टेशन बदलना चाहते हैं। इसके बाद बोर्डिंग प्‍वाइंट चेंज बटन का चयन करें। इसके बाद आप अपने अनुसार बोर्डिंग प्‍वाइंट बदल सकते हैं।

16:49 (IST) 11 Jul 2022
सिर्फ 30 रुपए में गोड्डा से देवघर का होगा सफर, श्रावणी मेला पर रेलवे ने शुरू की स्‍पेशल ट्रेन

अगर आप भी श्रावणी मेला के लिए या फिर देवघर जाना चाहते हैं तो रेवले ने आपके लिए स्‍पेशल ट्रेन की शुरुआती कर दी है। यह ट्रेन गोड्डा से सुबह नौ बजे से देवघर के लिए जाएगा और दोपहर 12:45 में यह देवघर पहुंचेगी। वहीं वापसी में देवघर से यह ट्रेन शाम 6:50 में खुलकर रात 10:30 बजे गोड्डा आ जाएगी। गोड्डा से देवघर का किराया महज 30 रुपये तय किया गया है।

14:31 (IST) 11 Jul 2022
भारतीय रेलवे ने रद्द की 190 से अधिक ट्रेनें, देरी के कारण कई रिशेड्यूल

भारतीय रेलवे ने आज यानी सोमवार 11 जुलाई 2022 को 193 से ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।अगर आप भी सफर करने वाले हैं और रिजर्वेशन करा लिया है, तो सफर से पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्‍ट एक बार जरूरी चेक कर लें। IRCTC की वेबसाइट के अनुसार, 19 ट्रूेनों को रिशेड्यूल किया गया है। वहीं करीब 37 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया। इन ट्रेनों की सूची में पुणे, पठानकोट, अजीमगंज, बोकारो, सतारा आदि जैसे कई भारतीय शहरों से चलने वाली कई ट्रेनें शामिल हैं।

14:31 (IST) 11 Jul 2022
रिशेड्यूल की गई 19 ट्रेनें
  • 01025 लोकमान्यतिलक (LTT) – बलिया (BUI)
  • 01813 वीरांगना लक्ष्मीबाई (वीजीएलबी) – कानपुर सेंट्रल
  • 04133 कानपुर सेंट्रल (सीएनबी) – फर्रुखाबाद (एफबीडी)
  • 06652 रामेश्वरम (RMM) – मदुरै जं (MDU)
  • 11026 पुणे जं (पुणे) – भुसावल जं (BSL)
  • 12269 पुरात्ची थलाइवर डॉ. एमजी रामचंद्रन सेंट्रल आरए (मास) – हज़रत निज़ामुद्दीन जं (NZM)
  • 12286 हज़रत निज़ामुद्दीन जं (NZM) – सिकंदराबाद जं (SC)
  • 12368 आनंद विहार टर्मिनल (एएनवीटी) – भागलपुर (बीजीपी)
  • 12398 नई दिल्ली (एनडीएलएस) – गया जं (गया) सूफ
  • नई दिल्ली (एनडीएलएस) – लखनऊ (एलकेओ)
  • 12566 नई दिल्ली (एनडीएलएस) – दरभंगा जं (डीबीजी)
  • 12592 यशवंतपुर जं (YPR) – गोरखपुर (GKP)
  • 12723 हैदराबाद (HYB) – नई दिल्ली (NDLS)
  • 12791 सिकंदराबाद जं (SC) – दानापुर (DNR)
  • 13258 आनंद विहार टर्मिनल (एएनवीटी) – दानापुर (डीएनआर)
  • 15066 पनवेल (पीएनवीएल) – गोरखपुर (जीकेपी)
  • 22460 आनंद विहार टर्मिनल (एएनवीटी) – मधुपुर जं. (एमडीपी)
  • 22645 इंदौर जं (INDB) – कोचुवेली (KCVL)
  • 13:11 (IST) 11 Jul 2022
    इन ट्रेनों को किया गया रिशेड्यूल

    भारतीय रेलवे ने ट्रेन संख्‍या 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस 11 जुलाई 2022 को 10.40 बजे को 5 घंटे 20 मिनट देरी से चलने के कारण 11 जुलाई को को 13.40 बजे रिशेड्यूल की गई है। इसके साथ ही ट्रेन संख्‍या 01025 एलटीटी-बलिया स्‍पेशल ट्रेन 17.35 बजे के लिए रिशेड्यूल की गई है, यह ट्रेन 4.40 मिनट की देरी से चल रही है।

    12:13 (IST) 11 Jul 2022
    11 जुलाई को कैंसिल हुई ट्रेनों की लिस्‍ट
  • 11 जुलाई को रद्द हुई ट्रेनों की सूची
  • 01535 पुणे जंक्शन (पुणे) – फल्टन (PLLD)
  • 01536 फल्टन (पीएलएलडी) – पुणे जं (पुणे)
  • 01537 लोनंद (एलएनएन) – फल्टन (पीएलएलडी)
  • 01538 फल्टन (पीएलएलडी) – लोनंद (एलएनएन)
  • 01539 पुणे जंक्शन (पुणे) – सतारा (एसटीआर)
  • 01540 सतारा (एसटीआर) – पुणे जंक्शन (पुणे)
  • 01605 पठानकोट (पीटीके) – ज्वालामुखी रोड (जेएमकेआर)
  • 01606 ज्वालामुखी रोड (जेएमकेआर) – पठानकोट (पीटीके)
  • 01607 पठानकोट (पीटीके) – बैजनाथपाप्रोला (बीजेपीएल)
  • 01608 बैजनाथपप्रोला (बीजेपीएल) – पठानकोट (पीटीके)
  • 01609 पठानकोट (पीटीके) – बैजनाथपाप्रोला (बीजेपीएल)
  • 01610 बैजनाथपप्रोला (बीजेपीएल) – पठानकोट (पीटीके)
  • 03087 अजीमगंज जं (AZ) – रामपुर हाट (RPH)
  • 03094 रामपुर हाट (RPH) – अजीमगंज जं (AZ)
  • 03591 बोकारो स्टील सिटी (बीकेएससी) – आसनसोल मेन (एएसएन)
  • 03592 आसनसोल मेन (ASN) – बोकारो स्टील सिटी (BKSC)
  • 04143 खजुराहो (कुर्ज) – कानपुर सेंट्रल (सीएनबी)
  • 04144 कानपुर सेंट्रल (सीएनबी) – खजुराहो (कुर्ज)
  • 05366 रामनगर (आरएमआर) – मुरादाबाद (एमबी)
  • 05749 न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) – हल्दीबाड़ी (एचडीबी)
  • 05750 हल्दीबाड़ी (HDB) – न्यू जलपाईगुड़ी (NJP)
  • 06977 जैजोन दोआबा (JJJ) – फगवाड़ा जं (PGW)
  • 06980 फगवाड़ा जं (PGW) – जैजोन दोआबा (JJJ)
  • 07055 सिकंदराबाद जं (SC) – उमदनगर (उर)
  • 07059 सिकंदराबाद जं (SC) – उमदनगर (उर)
  • 07077 सिकंदराबाद जं (SC) – उमदनगर (उर)
  • 07214 सिकंदराबाद जं (SC) – बोलारम (BMO)
  • 07300 सिकंदराबाद जं (एससी) – मेडल (मेड)
  • 07438 सिकंदराबाद जं (SC) – मेडल (मेड)
  • 07522 हल्दीबाड़ी (HDB) – सिलीगुड़ी जं (SGUJ)
  • 07594 काचीगुडा (केसीजी) – निजामाबाद (एनजेडबी)
  • 07595 निजामाबाद (NZB) – काचीगुडा (KCG)
  • 07793 काचीगुडा (केसीजी) – पेड्डापल्ली (पीडीपीएल)
  • 07794 पेड्डापल्ली (पीडीपीएल) – काचीगुडा (केसीजी)
  • 07906 डिब्रूगढ़ टाउन (DBRT) – LEDO (LEDO)
  • 07907 LEDO (LEDO) – डिब्रूगढ़ टाउन (DBRT)
  • 07970 मेडल (मेड) – नांदेड़ (एनईडी)
  • 07971 नांदेड़ (नेड) – मेडल (मेड)
  • 07978 विजयवाड़ा जं (BZA) – बिटरगुंटा (BTTR)
  • 08167 राउरकेला (आरओयू) – झारसुगुड़ा जं (जेएसजी)
  • 08168 झारसुगुड़ा जं (JSG) – राउरकेला (ROU)
  • 08263 टिटलागढ़ (टीआईजी) – बिलासपुर जं. (बसपा)
  • 08264 बिलासपुर जं. (बीएसपी) – टिटलागढ़ (टीआईजी)
  • 08527 रायपुर जं (R) – विशाखापत्तनम (VSKP)
  • 08528 विशाखापत्तनम (VSKP) – रायपुर जं (R)
  • 08710 डोंगरगढ़ (डीजीजी) – रायपुर जं (आर)
  • 08739 शहडोल (एसडीएल) – बिलासपुर जं. (बसपा)
  • 08862 झारसुगुड़ा जं (JSG) – गोंदिया जं (G)
  • 09072 वाघई (WGI) – बिलिमोरा जं (BIM)
  • 09164 छोटा उदयपुर (CTD) – प्रतापनगर (PRTN)
  • 09466 दरभंगा जं (DBG) – अहमदाबाद जं (ADI)
  • 09483 महेसाणा जं (MSH) – नारायणपुर ततवारा (PTN)
  • 09501 बिलिमोरा जं (BIM) – वाघई (WGI)
  • 10101 रत्नागिरी (आरएन) – मडगांव (माओ)
  • 10102 मडगांव (माओ) – रत्नागिरी (आरएन)
  • 11265 जबलपुर (जेबीपी) – अंबिकापुर (एबीकेपी)
  • 11266 अंबिकापुर (ABKP) – जबलपुर (JBP)
  • 12158 सोलापुर जं (सूर) – पुणे जं (पुणे)
  • 12535 लखनऊ (LJN) – रायपुर जं (R)
  • 12757 सिकंदराबाद जं (SC) – सिरपुर कागजनगर (SKZR)
  • 12758 सिरपुर कागजनगर (SKZR) – सिकंदराबाद जं (SC)
  • 12767 नांदेड़ (NED) – संतरागाछी जं (SRC)
  • 12811 लोकमान्यतिलक (LTT) – हटिया (HTE)
  • 12823 दुर्ग (दुर्ग) – हजरत निजामुद्दीन जं (NZM)
  • 12880 भुवनेश्वर (बीबीएस) – लोकमान्यतिलक (एलटीटी)
  • 14037 सिलचर (एससीएल) – नई दिल्ली (एनडीएलएस)
  • 14109 चित्रकोट (सीकेटीडी) – कानपुर सेंट्रल (सीएनबी)
  • 14110 कानपुर सेंट्रल (सीएनबी) – चित्रकोट (सीकेटीडी)
  • 14620 फिरोजपुर कैंट (FZR) – अगरतला (AGTL)
  • 15231 बरौनी जंक्शन (BJU) – गोंदिया जंक्शन (G)
  • 15232 गोंदिया जंक्शन (G) – बरौनी जंक्शन (BJU)
  • 15612 सिलचर (एससीएल) – गुवाहाटी (जीएचवाई)
  • 15615 गुवाहाटी (जीएचवाई) – सिलचर (एससीएल)
  • 15616 सिलचर (एससीएल) – गुवाहाटी (जीएचवाई)
  • 15642 न्यू तिनसुकिया (NTSK) – सिलचर (SCL)
  • 17003 काजीपेट जं (KZJ) – सिरपुर टाउन (SRUR)
  • 17004 बल्हारशाह (BPQ) – काजीपेट जं (KZJ)
  • 17011 हैदराबाद (HYB) – सिरपुर कागजनगर (SKZR)
  • 17012 सिरपुर कागजनगर (SKZR) – सिकंदराबाद जं (SC)
  • 17267 काकीनाडा बंदरगाह (सीओए) – विशाखापत्तनम (वीएसकेपी)
  • 17268 विशाखापत्तनम (वीएसकेपी) – काकीनाडा बंदरगाह (सीओए)
  • 17482 तिरुपति (TPTY) – बिलासपुर जं. (बसपा)
  • 18107 राउरकेला (आरओयू) – जगदलपुर (जेडीबी)
  • 18108 जगदलपुर (जेडीबी) – राउरकेला (आरओयू)
  • 18202 नौतनवा (एनटीवी) – दुर्ग (दुर्ग)
  • 18203 दुर्ग (दुर्ग) – कानपुर सेंट्रल (सीएनबी)
  • 18235 भोपाल (बीपीएल) – बिलासपुर जं। (बसपा)
  • 18236 बिलासपुर जं. (बीएसपी) – भोपाल (बीपीएल)
  • 18247 बिलासपुर जं. (बीएसपी) – रीवा (रीवा)
  • 18248 रीवा (रीवा) – बिलासपुर जं. (बसपा)
  • 18257 बिलासपुर जं. (बीएसपी) – चिरमिरी (सीएचआरएम)
  • 18258 चिरमिरी (सीएचआरएम) – बिलासपुर जं. (बसपा)
  • 18301 संबलपुर (एसबीपी) – रायगड़ा (आरजीडीए)
  • 18302 रायगड़ा (आरजीडीए) – संबलपुर (एसबीपी)
  • 19035 वडोदरा जं (BRC) – अहमदाबाद जं (ADI)
  • 19036 अहमदाबाद जं (ADI) – वडोदरा जं (BRC)
  • 19119 अहमदाबाद जं (ADI) – सोमनाथ (SMNH)
  • 19120 सोमनाथ (SMNH) – अहमदाबाद जं (ADI)
  • 19306 कामाख्या (केवाईक्यू) – डॉ. अम्बेडकर नगर (DADN)
  • 19426 नंदुरबार (एनडीबी) – मुंबई सेंट्रल (एमएमसीटी)
  • 20471 बीकानेर जं (बीकेएन) – पुरी (पुरी)
  • 20846 बीकानेर जं (BKN) – बिलासपुर जं। (बसपा)
  • 20972 शालीमार (एसएचएम) – उदयपुर सिटी (यूडीजेड)
  • 22122 लखनऊ (LKO) – लोकमान्यतिलक (LTT)
  • 22847 विशाखापत्तनम (वीएसकेपी) – लोकमान्यतिलक (एलटीटी)
  • 22910 पुरी (पुरी) – वलसाड (बीएल)
  • 22929 दहानू रोड (DRD) – वडोदरा जं (BRC)
  • 22930 वडोदरा जं (बीआरसी) – दहानू रोड (डीआरडी)
  • 22959 वडोदरा जं (बीआरसी) – जामनगर (जाम)
  • 22960 जामनगर (जाम) – वडोदरा जं (बीआरसी)
  • 31411 सियालदह (SDAH) – नैहाटी जं (NH)
  • 31414 नैहाटी जं (NH) – सियालदह (SDAH)
  • 31617 सियालदाह (SDAH) – राणाघाट जं (RHA)
  • 31622 राणाघाट जं (RHA) – सियालदह (SDAH)
  • 31711 नैहाटी जं (NH) – राणाघाट जं (RHA)
  • 31712 रानाघाट जं (RHA) – नैहाटी जं (NH)
  • 34352 सोनारपुर जं. (एसपीआर) – कैनिंग (सीजी)
  • 34412 सियालदह (SDAH) – सोनारपुर जं. (एसपीआर)
  • 34511 कैनिंग (सीजी) – सियालदाह (एसडीएएच)
  • 36033 हावड़ा जं (HWH) – चंदनपुर (CDAE)
  • 36034 चंदनपुर (CDAE) – हावड़ा जं (HWH)
  • 37211 हावड़ा जं (HWH) – बंदेल जं (BDC)
  • 37216 बंदेल जं (BDC) – हावड़ा जं (HWH)
  • 37246 बंदेल जं (BDC) – हावड़ा जं (HWH)
  • 37247 हावड़ा जं (HWH) – बंदेल जं (BDC)
  • 37253 हावड़ा जं (HWH) – बंदेल जं (BDC)
  • 37256 बंदेल जं (BDC) – हावड़ा जं (HWH)
  • 37305 हावड़ा जं (HWH) – सिंगुर (SIU)
  • 37306 सिंगूर (SIU) – हावड़ा जं (HWH)
  • 37307 हावड़ा जं (HWH) – हरिपाल (HPL)
  • 37308 हरिपाल (HPL) – हावड़ा जं (HWH)
  • 37312 तारकेश्वर (TAK) – हावड़ा जं (HWH)
  • 37319 हावड़ा जं (HWH) – तारकेश्वर (TAK)
  • 37327 हावड़ा जं (HWH) – तारकेश्वर (TAK)
  • 37330 तारकेश्वर (TAK) – हावड़ा जं (HWH)
  • 37335 हावड़ा जं (HWH) – तारकेश्वर (TAK)
  • 37338 तारकेश्वर (TAK) – हावड़ा जं (HWH)
  • 37343 हावड़ा जं (HWH) – तारकेश्वर (TAK)
  • 37348 तारकेश्वर (TAK) – हावड़ा जं (HWH)
  • 37411 सोराफुली (शी) – तारकेश्वर (टाक)
  • 37412 तारकेश्वर (टाक) – सोराफुली (शी)
  • 37415 सोराफुली (शी) – तारकेश्वर (टाक)
  • 37416 तारकेश्वर (TAK) – सोराफुली (SHE)
  • 37611 हावड़ा जं (HWH) – पुंडूह (PDA)
  • 37614 पुंडूह (पीडीए) – हावड़ा जं (HWH)
  • 37657 हावड़ा जं (HWH) – मेमारी (MYM)
  • 37658 मेमरी (MYM) – हावड़ा जं (HWH)
  • 37741 बंदेल जं (BDC) – कटवा जं। (केडब्ल्यूएई)
  • 37746 कटवा जं. (केडब्ल्यूएई) – बंदेल जंक्शन (बीडीसी)
  • 37782 बर्द्धमान (बीडब्ल्यूएन) – बंदेल जंक्शन (बीडीसी)
  • 37783 बंदेल जं (BDC) – बर्द्धमान (BWN)
  • 37785 बंदेल जं (BDC) – बर्द्धमान (BWN)
  • 37786 बर्द्धमान (बीडब्ल्यूएन) – बंदेल जं (बीडीसी)
  • 47105 हैदराबाद (HYB) – लिंगमपल्ली (LPI)
  • 47109 हैदराबाद (HYB) – लिंगमपल्ली (LPI)
  • 47110 हैदराबाद (HYB) – लिंगमपल्ली (LPI)
  • 47111 हैदराबाद (HYB) – लिंगमपल्ली (LPI)
  • 47112 हैदराबाद (HYB) – लिंगमपल्ली (LPI)
  • 47114 हैदराबाद (HYB) – लिंगमपल्ली (LPI)
  • 47116 हैदराबाद (HYB) – लिंगमपल्ली (LPI)
  • 47118 हैदराबाद (HYB) – लिंगमपल्ली (LPI)
  • 47119 हैदराबाद (HYB) – लिंगमपल्ली (LPI)
  • 47120 हैदराबाद (HYB) – लिंगमपल्ली (LPI)
  • 47129 लिंगमपल्ली (एलपीआई) – हैदराबाद (एचवाईबी)
  • 47132 लिंगमपल्ली (एलपीआई) – हैदराबाद (एचवाईबी)
  • 47133 लिंगमपल्ली (LPI) – हैदराबाद (HYB)
  • 47135 लिंगमपल्ली (एलपीआई) – हैदराबाद (एचवाईबी)
  • 47136 लिंगमपल्ली (एलपीआई) – हैदराबाद (एचवाईबी)
  • 47137 लिंगमपल्ली (LPI) – हैदराबाद (HYB)
  • 47138 लिंगमपल्ली (एलपीआई) – हैदराबाद (एचवाईबी)
  • 47139 लिंगमपल्ली (LPI) – हैदराबाद (HYB)
  • 47140 लिंगमपल्ली (एलपीआई) – हैदराबाद (एचवाईबी)
  • 47150 सिकंदराबाद जं (SC) – लिंगमपल्ली (LPI)
  • 47153 केसीजी फलकनुमा (एफएम) – लिंगमपल्ली (एलपीआई)
  • 47156 केसीजी फलकनुमा (एफएम) – लिंगमपल्ली (एलपीआई)
  • 47157 केसीजी फलकनुमा (एफएम) – लिंगमपल्ली (एलपीआई)
  • 47158 केसीजी फलकनुमा (एफएम) – लिंगमपल्ली (एलपीआई)
  • 47161 केसीजी फलकनुमा (एफएम) – लिंगमपल्ली (एलपीआई)
  • 47164 केसीजी फलकनुमा (एफएम) – लिंगमपल्ली (एलपीआई)
  • 47165 केसीजी फलकनुमा (एफएम) – लिंगमपल्ली (एलपीआई)
  • 47166 केसीजी फलकनुमा (एफएम) – लिंगमपल्ली (एलपीआई)
  • 47170 केसीजी फलकनुमा (एफएम) – लिंगमपल्ली (एलपीआई)
  • 47176 लिंगमपल्ली (एलपीआई) – केसीजी फलकनुमा (एफएम)
  • 47177 रामचंद्रपुरम टीएस (आरसीपीटी) – केसीजी फलकनुमा (एफएम)
  • 47179 लिंगमपल्ली (एलपीआई) – केसीजी फलकनुमा (एफएम)
  • 47181 लिंगमपल्ली (एलपीआई) – केसीजी फलकनुमा (एफएम)
  • 47182 लिंगमपल्ली (एलपीआई) – केसीजी फलकनुमा (एफएम)
  • 47185 लिंगमपल्ली (एलपीआई) – केसीजी फलकनुमा (एफएम)
  • 47186 लिंगमपल्ली (एलपीआई) – केसीजी फलकनुमा (एफएम)
  • 47187 लिंगमपल्ली (एलपीआई) – केसीजी फलकनुमा (एफएम)
  • 47189 लिंगमपल्ली (एलपीआई) – केसीजी फलकनुमा (एफएम)
  • 47190 लिंगमपल्ली (एलपीआई) – केसीजी फलकनुमा (एफएम)
  • 47191 लिंगमपल्ली (एलपीआई) – केसीजी फलकनुमा (एफएम)
  • 47192 लिंगमपल्ली (एलपीआई) – केसीजी फलकनुमा (एफएम)
  • 47195 लिंगमपल्ली (LPI) – सिकंदराबाद जं (SC)
  • 47201 केसीजी फलकनुमा (एफएम) – हैदराबाद (एचवाईबी)
  • 47203 केसीजी फलकनुमा (एफएम) – लिंगमपल्ली (एलपीआई)
  • 47210 लिंगमपल्ली (एलपीआई) – केसीजी फलकनुमा (एफएम)
  • 47212 लिंगमपल्ली (एलपीआई) – केसीजी फलकनुमा (एफएम)
  • 47214 केसीजी फलकनुमा (एफएम) – लिंगमपल्ली (एलपीआई)
  • 47216 केसीजी फलकनुमा (एफएम) – लिंगमपल्ली (एलपीआई)
  • 47217 लिंगमपल्ली (एलपीआई) – केसीजी फलकनुमा (एफएम)
  • 47218 केसीजी फलकनुमा (एफएम) – रामचंद्रपुरम टीएस (आरसीपीटी)
  • 47220 केसीजी फलकनुमा (एफएम) – लिंगमपल्ली (एलपीआई)
  • आईआरसीटीसी की बेवसाइट पर नई अपडेट कर दी गई है, जिसके अनुसार आज रेलवे की ओर से 165 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। कैंसिल ट्रेनें पुणे, पठानकोट, अजीमगंज, बोकारो, सतारा जैसे शहरों को ट्रेनें जाती हैं।