IRCTC Train Canceled Today’s List on July 11 July 2022: अगर आप कश्मीर की वादियों की सैर करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए कम बजट में एक शानदार पैकेज लेकर आया है। यह 5 नाइट और 6 डे का पैकेज है, जो पटना से शुरू होगी। इसके बाद दिल्ली से भी यात्री जा सकते हैं, क्योंकि यात्रियों को पटना के बाद दिल्ली और फिर श्रीनगर के लिए फ्लाइट पकड़नी होगी। सफर में रहना, खाना और ब्रेकफास्ट पैकेज में ही शामिल किया गया है, जिसका चार्ज आपसे नहीं वसूला जाएगा।
इसके साथ ही आपको कैब की सुविधा भी दी जाएगी। आईआरसीटीसी श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम की सैर कराएगी। टूर 1 सितंबर से शुरू होगी, जो सुबह 8.30 बजे पटना से उड़ान भरेगी और 15.10 बजे श्रीनगर पहुंचा देगी। वहीं 6 सितंबर को 18.30 बजे वापस पहुंचाएगी।
कितना होगा किराया
एक व्यक्ति के लिए किराया 48300 रुपए होगा, डबल के लिए 35900 रुपए, ट्रिपल 5-11 साल के बच्चे के साथ किराया 35250 रुपए होगा। वहीं 2-4 वर्ष के बच्चे के साथ किराया 23850 रुपए होगा।
कैंसिल ट्रेन लिस्ट से लेकर जानिए रेलवे से जुड़ी हर अपडेट
अब आप अपने ट्रेन टिकट के बोर्डिंग स्टेशन को बुकिंग के दौरान या बुकिंग के बाद भी बदल सकते हैं। IRCTC ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर कर दी है। टिकट बुकिंग या बुकिंग के बाद सबसे पहले आईआरसीटीसी अकाउंट में लॉग इन करना होगा। इसके बाद ट्रेन को सलेक्ट कर टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को शुरू करें। अब पैसेंजर इनपुट पेज पर बोर्डिंग स्टेशन विकल्प में जाएं और इसमें आपको आपके रूट के अनुसार बोर्डिंग प्वाइंट दिखाई देगा, जिसमें से किसी एक का चयन कर बदल सकते हैं।
इसी प्रकार, टिकट बुकिंग के बाद बोर्डिंग स्टेशन बदलने के लिए माई ट्रांजैक्शन में जाकर टिकट हिस्ट्री में उस टिकट का चयन करें, जिसका आप बोर्डिंग स्टेशन बदलना चाहते हैं। इसके बाद बोर्डिंग प्वाइंट चेंज बटन का चयन करें। इसके बाद आप अपने अनुसार बोर्डिंग प्वाइंट बदल सकते हैं।
अगर आप भी श्रावणी मेला के लिए या फिर देवघर जाना चाहते हैं तो रेवले ने आपके लिए स्पेशल ट्रेन की शुरुआती कर दी है। यह ट्रेन गोड्डा से सुबह नौ बजे से देवघर के लिए जाएगा और दोपहर 12:45 में यह देवघर पहुंचेगी। वहीं वापसी में देवघर से यह ट्रेन शाम 6:50 में खुलकर रात 10:30 बजे गोड्डा आ जाएगी। गोड्डा से देवघर का किराया महज 30 रुपये तय किया गया है।
भारतीय रेलवे ने आज यानी सोमवार 11 जुलाई 2022 को 193 से ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।अगर आप भी सफर करने वाले हैं और रिजर्वेशन करा लिया है, तो सफर से पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट एक बार जरूरी चेक कर लें। IRCTC की वेबसाइट के अनुसार, 19 ट्रूेनों को रिशेड्यूल किया गया है। वहीं करीब 37 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया। इन ट्रेनों की सूची में पुणे, पठानकोट, अजीमगंज, बोकारो, सतारा आदि जैसे कई भारतीय शहरों से चलने वाली कई ट्रेनें शामिल हैं।
भारतीय रेलवे ने ट्रेन संख्या 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस 11 जुलाई 2022 को 10.40 बजे को 5 घंटे 20 मिनट देरी से चलने के कारण 11 जुलाई को को 13.40 बजे रिशेड्यूल की गई है। इसके साथ ही ट्रेन संख्या 01025 एलटीटी-बलिया स्पेशल ट्रेन 17.35 बजे के लिए रिशेड्यूल की गई है, यह ट्रेन 4.40 मिनट की देरी से चल रही है।
आईआरसीटीसी की बेवसाइट पर नई अपडेट कर दी गई है, जिसके अनुसार आज रेलवे की ओर से 165 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। कैंसिल ट्रेनें पुणे, पठानकोट, अजीमगंज, बोकारो, सतारा जैसे शहरों को ट्रेनें जाती हैं।