Indian Railway: मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में भारी बारिश का सिलिसिला जारी है। जिससे कई इलाकों में पानी भर गया, जिसकी वजह से बड़े पैमाने पर जनजीवन प्रभावित हुआ। रेल पटरियों पर जल-जमाव ने उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को कुछ हद तक प्रभावित कर दिया है। बारिश के चलते हार्बर लाइन पर हार्बर लाइन पर सीएसएमटी-वाशी और मुख्य लाइन पर सीएसएमटी-ठाणे के बीच सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।

मध्य रेलवे, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक हाई टाइड के साथ हो रही भारी बारिश के बाद कुर्ला, सियोन और चुनाभट्टी में पानी इकट्ठा हो गया है। जिसकी वजह से हार्बर लाइन पर हार्बर लाइन पर सीएसएमटी-वाशी और मुख्य लाइन पर सीएसएमटी-ठाणे के बीच सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा शनिवार को रेल पटरियों पर जल-जमाव ने उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को कुछ हद तक प्रभावित कर दिया। लोकल ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लगभग 15 मिनट पीछे चल रही है।

मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुनील उदासी ने कहा कि भारी बारिश के कारण उपनगरीय ट्रेनें सावधानीपूर्वक चल रही हैं। बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी जारी की। विभाग ने कहा कि पश्चिमी तट के पास मौसम की स्थिति खराब रहेगी। गौरतलब है कि भारतीय रेलवे पूरे देश में प्रतिदिन लगभग 12600 रेलगाड़ियों का संचालन करता है। इसमें रोज लगभग 2.3 करोड़ से ज्यादा लोग सफर करते हैं।