अगर आप 20 जुलाई बुधवार को ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो जान लें कि भारतीय रेलवे ने आज 125 से अधिक ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। यह ट्रेनें बिहार के दरभंगा समेत छपरा, बरौनी जैसे शहरों के साथ ही उत्तर प्रदेश के कई शहर से होते हुए पुणे, कोलकाता और महाराष्‍ट्र को जाती हैं। इसके साथ ही रेलवे ने 21 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया है और 5 ट्रेनों के रूट बदले हैं।

जिन ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है, वह दानपुर, हावड़ा, गाजियाबाद समेत नई दिल्‍ली के लिए सफर करती हैं। जबकि रिशेड्यूल होने वाली ट्रेनें छपरा, कानुपर सेंट्रल, मधुरई, गोरखपुर, लखनऊ, रक्‍सौल, गुहावटी, अहमदाबाद, महाराष्‍ट्र, बांद्रा और बलिया के लिए चलती हैं। अगर आपने भी इन जगहों को जाने के लिए टिकट रिजर्व करा लिया है तो यहां कैंसिल ट्रेनों की लिस्‍ट दी गई है।

किन कारणों से ट्रेनों को किया गया कैंसिल
भारतीय रेलवे ने अपने वेबसाइट पर 20 जुलाई को रद्द होने वाली ट्रेनों की लिस्‍ट अपलोड कर दी है। इन ट्रेनों को अलग-अलग कारणों से रद्द किया गया है। हालाकि ज्‍यादातर ट्रेनें मरम्‍मत और रखरखाव की वजह से कैंसिल की गई हैं।

20 जुलाई को कैंसिल होने वाली ट्रेनों की लिस्‍ट

01535 , 01536 , 01537 , 01538 , 01539 , 01540 , 01605 , 01606 , 01607 , 01608 , 01609 , 01610 , 03094 , 03591 , 03592 , 04552 , 04601 , 04602 , 04647 , 04648 , 04685 , 04686 , 04699 , 04700 , 05334 , 05366 , 06977 , 06980 , 07594 , 07595 , 07793 , 07794 , 07853 , 07854 , 07906 , 07907 , 08168 , 09108 , 09109 , 09110 , 09113 , 10101 , 10102 , 12757 , 12758 , 12904 , 12926 , 12948 , 15231 , 15232 , 15612 , 15615 , 15616 , 15777 , 15778 , 15887 , 15888 , 17003 , 17004 , 17011 , 17012 , 18108 , 18176 , 18201 , 18204 , 18257 , 18258 , 19020 , 19575 , 20472 , 20502 , 22165 , 31411 , 31414 , 31423 , 31432 , 31617 , 31622 , 36033 , 36034 , 37211 , 37216 , 37246 , 37247 , 37253 , 37256 , 37305 , 37306 , 37307 , 37308 , 37312 , 37319 , 37327 , 37330 , 37335 , 37338 , 37343 , 37348 , 37411 , 37412 , 37415 , 37416 , 37611 , 37614 , 37657 , 37658 , 37731 , 37732 , 37741 , 37746 , 37782 , 37783 , 37785 , 37786

कैसे चेक करें कैंस‍िल ट्रेनों की लिस्‍ट

  • सबसे पहले indianrail.gov.in/mntes पर जाएं और यात्रा का डेट का चयन करें।
  • इसके बाद, स्क्रीन के शीर्ष पैनल पर एक्‍सेप्‍शनल ट्रेन विकल्‍प का चयन करें।
  • अब कैंसिल ट्रेनों के विकल्‍प पर क्लिक करके पूरी लिस्‍ट देख सकते हैं।
  • इसके अलावा आप समय, मार्ग और आवश्यकता के अनुसार अन्य विवरण के साथ ट्रेनों की पूरी सूची देखने के लिए पूर्ण या आंशिक विकल्प भी चुन सकते हैं।