Indian Railways, Indian Railway Catering and Tourism Corporation, IRCTC: कोरोना महामारी के चलते ट्रेन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हैं। रेलवे गिनी-चुनी ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इन ट्रेनों के लिए टिकट भी काफी वेटिंग के बाद मिल रहे हैं।

रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह मुश्किल भरा दौर है। कई लोग प्राइवेट टैक्सी को हायर कर एक राज्य से दूसरे राज्य और शहर की ओर कूच कर रहे हैं। रेलवे कौन-कौन सी ट्रेनें चला रहा है और कौन-कौन सी नहीं इस पर लोगों को कई तरह का कन्फ्यूजन है।

अगर आपके साथ भी ऐसा ही है तो हम आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने सभी रेगुलर ट्रेनें को अनिश्चितकाल के लिए रद्द करने कर रखा है। देश में कोरोना बढ़ते मामलों को देखते हुए हाल ही में यह फैसला लिया गया है। यानी कि रेग्युलर टाइम-टेबल वाली सभी यात्री सेवाएं ट्रेनें ठप है।

कौन सी ट्रेनों का संचालन जारी?
रेलवे के मुताबिक कोरोना मामलों की गंभरीता को देखते हुए फिलहाल 230 ट्रेनों का संचालन जारी है। इन 230 ट्रेनों में मेल और स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। इन स्पेशल ट्रेनों में 12 मई से राजधानी रूट्स पर चल रहीं 12 जोड़ी ट्रेनें और 1 जून से चल रहीं 100 जोड़ी ट्रेनें शामिल हैं।

वहीं मुंबई में लोकल ट्रेनें जरूरत के हिसाब से राज्य सरकार द्वारा चलाईं जा रही हैं। मुंबई में अनिवार्य सेवा से जुड़े कार्मिकों को लाने-ले जाने के लिए लोकल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। यह स्थानीय प्रशासन द्वारा शुरू की गई लिमिटेड स्पेशल सबअर्बन सर्विस है।