भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेनों को डायवर्ट करना और उनके सोर्स स्टेशनों को बदलना एक आम प्रक्रिया है। रेलवे कई ट्रेनों को कैंसिल से लेकर उनका रूट डायवर्ट करता है। लेकिन रविवार को जब रेलवे की ओर से एक ट्रेन के रूट को बदला गया तो ट्विटर पर एक यात्री ने पोस्ट डालते हुए लिखा कि ‘ट्रेन को आईजैक’ कर लिया गया है। उसने अपनी पोस्ट में IRCTC की ऑफिशियल हैंडल को भी टैग किया।
दरअलस ट्रेन नंबर -12650 कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस अपने रूट पर चल रही थी, लेकिन जैसे ही ट्रेन का माजरी जंक्शन और सीताफल मंडी के बीच डायवर्जन किया गया, तो उस ट्रेन से सफर कर रहे Krushna Ch Behera नामक यात्री को इस बात की आशंका हो गई कि कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को ‘हाईजैक’ कर लिया गया है। इसके बाद बेहरा ने ट्विटर पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ( IRCTC) और सिकंदराबाद के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) को टैग कर मदद मांगी।
रेलवे ने क्या दिया जवाब
इसके तुरंत बाद भारतीय रेलवे ने इसकी जांच की और यात्री के इस दावे को खारिज कर दिया। रेलवे ने कहा कि घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि ट्रेन को हाईजैक नहीं किया गया है। सिकंदराबाद में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने भी कहा कि ट्रेन को डायवर्ट किया गया है। क्योंकि काजीपेटा और बल्लाराशा के बीच काम चल रहा है और इसलिए, ट्रेन को हैदराबाद डिवीजन के माध्यम से मार्ग बदल दिया गया है।
वायरल हुई पोस्ट
रेलवे के जवाब के बाद ट्विटर पर पोस्ट वायरल हो गई। कई यूजर ने तो इसे लेकर मीम्स भी बना डाले। वहीं कुछ ने इसे लेकर मजाकिया पोस्ट भी किए। हालाकि कुछ उपयोगकर्ताओं ने झूठी सूचना फैलाने के लिए बेहरा के खिलाफ कार्रवाई की अपील भी की।
ऐसे आएं कमेंट
एक यूजर ने कमेंट किया, “आप विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नेक्स्ट मीम मैटेरिल हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “रेलवे विभाग और आम जनता को गुमराह करने वाले इस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करें!”