Indian Railway, IRCTC, Ramayana Yatra Train: मोदी सरकार ने ‘रामायण यात्रा’ ट्रेन की शुरुआत कर दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस ट्रेन को रामायण भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन नाम दिया गया है। केंद्रीय मंत्री ने मदुरई जंक्शन से इस ट्रेन को रवाना किया। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने इस ट्रेन के लॉन्च पर 14 दिन का टूर पैकेज भी ऑफर कर रही है।

इस पैकेज के तहत धार्मिक ग्रंथ रामायण में बताई गई राम से जुड़ी जगहों के दर्शन करवाए जाएंगे जाएंगे। यह ट्रेन सफर के दौरान पूर्व तिरुनेलवेली मदुरई, डिंडीगुल, करूर, इरोड, सलेम, जोलारपेट्टई, काटपाडी और चेन्नई सेंट्रल को कवर करेगी।

IRCTC के जनरल मैनेजर एसएस जगन्नाथन ने बताया है कि इस पैकेज के तहत धार्मिक ग्रंथ रामायण में बताई गई राम से जुड़ी जगहों के दर्शन करवाए जाएंगे जाएंगे। यह ट्रेन सफर के दौरान पूर्व तिरुनेलवेली मदुरई, डिंडीगुल, करूर, इरोड, सलेम, जोलारपेट्टई, काटपाडी और चेन्नई सेंट्रल को कवर करेगी। भगवान राम की आस्था से जुड़े चित्रकूट धाम, बक्सर, रघुनाथपुर, सीतामढ़ी, जनकपुरी (नेपाल), अयोध्या, नंदीग्राम, प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, नासिक और हम्पी जैसी जगहों पर यात्रियों को छोड़ेगी।

14 दिन की यह यात्रा 5 मार्च शुरू से होकर 18 मार्च तक चलेगी। इसके लिए प्रति यात्री 15,990 रुपये निर्धारित किए गए हैं। इस रकम में जीएसटी को भी शामिल किया गया है। इतनी रकम भरने पर आपको स्लीपर क्लास, गैर-एसी हॉल, धर्मशालाओं में रुकने की व्यवस्था, दक्षिण भारतीय शाकाहारी भोजन, प्रत्येक कोच के लिए एक टूर एस्कॉर्ट और सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी। यह एक बजट यात्रा है और नागरिकों के बीच घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल के अंतर्गत काम कर रही है।