Indian Railway IRCTC: अगर आप 22 या 23 दिसंबर को ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे हैं और आपने रिजर्वेशन करा रखा है। तो आपको ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए। क्योंकि कही ऐसा न हो कि, आप ट्रेन के लिए घर से तैयार होकर रेलवे स्टेशन पहुंच जाए और आपको बाद में पता चले कि, किसी कारण से आपकी ट्रेन कैंसल कर दी गई है। आपको बता दें फिलहाल सर्दी और रेलवे ट्रैक की मरम्मत के चलते बहुत से ट्रेन कैंसल कर दी गई हैं। साथ ही पंजब में जारी किसान आंदोलन के चलते कुछ ट्रेन रद्द की गई है। ऐसे में आपको ट्रेन से यात्रा की प्लानिंग बनाने से पहले जान लेना चाहिए कि, आने वाले दिनों में कौन-कौन से ट्रेन कैंसल की गई है।

कुछ ट्रेन के रूट्स में हुआ बदलाव – भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेन के रूट्स के साथ शुरुआती और अंतिम स्टेशन में बदलाव किया है। अगर आपकी ट्रेन के साथ भी कुछ ऐसा हुआ है। तो आप चाहे तो यात्रा स्थगित करके रेलवे से अपना पूरा रिफंड वापस लें सकते हैं। वहीं आप चाहे तो बदले हुए रूट्स से यात्रा भी कर सकते हैं।

22 दिसंबर को कैंसिल की गईं ट्रेनें

04634 फिरोजपुर-जालंधर सिटी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल
04658 फिरोजपुर-बठिंडा एक्‍सप्रेस स्‍पेशल
19225 जोधपुर-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस एक्‍सप्रेस स्‍पेशल
14645 जैसलमेर-जम्‍मूतवी शालीमार एक्‍सप्रेस
12137 मुम्‍बई-फिरोजपुर पंजाब मेल
12421 नांदेड-अमृतसर एक्‍सप्रेस
12477 जामनगर-श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटरा स्‍वराज एक्‍सप्रेस
13005 हावड़ा-अमृतसर मेल
12919 अम्‍बेडकरनगर-श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटरा मालवा एक्‍सप्रेस

23 दिसंबर को कैंसिल की गईं ट्रेनें
11077 पुणे-जम्‍मूतवी झेलम एक्‍सप्रेस
14619 अगरतला-फिरोजपुर एक्‍सप्रेस
12471 बांद्रा टर्मिनस- श्रीमता वैष्‍णों देवी कटरा स्‍वराज एक्‍सप्रेस
13151 कोलकत्‍ता-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस

इन ट्रेन के आखिरी स्टेशन में किया बदलाव – 22 दिसंबर को ट्रेन नंबर 12497 नई दिल्ली-अमृतसर शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस का आखिरी स्टेशन ब्याज होगा। इस स्टेशन से आगे ये ट्रेन नहीं जाएंगी। वहीं 22439 नई दिल्ली-श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा एक्सप्रेस के जरिए सफर करने वाले यात्रियों की यात्रा जालंधर कैंट स्टेशन पर समाप्त होगी।

यह भी पढ़ें: Indian Railways IRCTC ने इन ट्रेनों का बदल दिया रूट, 16 को करना पड़ा कैंसल; जानें- वजह

इन ट्रेन के प्रारंभिक स्टेशन में किया बदलाव – 22 दिसंबर को ट्रेन नंबर 12204 अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से खुलेगी। ट्रेन नंबर 12014 अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस जालंधर सिटी से खुलेगी। ट्रेन नंबर 14260 छिंदवाड़ा-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस बठिंडा से खुलेगी और 15656 श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस बरेली से खुलेगी।