भारतीय रेलवे से हर दिन 20 मिलियन से अधिक यात्री सफर करते हैं, जिस कारण से लोगों को कंफर्म टिकट को लेकर अक्‍सर परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालाकि रेलवे की ओर से यात्रियों को कई सुविधा दी जाती है ताकि वे आसानी से सफर कर सकें। जैसे- हाल ही में रेलवे की ओर से लगभग सभी ट्रेनों के लिए बेड रोल की सुविधा दी गई है। साथ ही आईआरसीटीसी ऐप या वेबसाइट से टिकट बुकिंग की संख्‍या को भी दोगुना कर दिया गया है।

लेकिन इन सुविधाओं के बाद भी रेल यात्रियों को कंफर्म टिकट के लिए संघर्ष करना पड़ता है। कई समय से चलने वाली या ज्‍यादा पॉपुलर ट्रेनों में कंफर्म टिकट जल्‍दी नहीं मिलता है, इसके लिए टिकटों की बुकिंग महीनों पहले करना पड़ता है। हालाकि आप तत्‍काल में भी टिकट बुक कर सकते हैं, जिसके लिए आपको अधिक चार्ज देना पड़ सकता है। लेकिन अगर आपका टिकट अभी भी कंफर्म नहीं होता है तो सफर मुश्किल हो सकती है।

वहीं सोचिए अगर आपको पहले ही इस बात की जानकारी हो जाए कि आपका टिकट कंफर्म होगा या नहीं तो आप पहले ही सफर के लिए दूसरा विकल्‍प चुन सकते हैं। अगर आप भी यह तरीका जानना चाहते हैं तो यहां पूरा प्रोसेस बताया जा रहा है कि कैसे आप वेटिंग टिकट का स्‍टेटस चेक कर सकते हैं और यह एक आसान प्रोसेस है, जिससे आपको पता चल जाएगा कि ट्रेन टिकट कंफर्म होगा या फिर आपको सफर के लिए इंतजार करना होगा।

चेक करने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत
अगर आप वेटिंग टिकट कंफर्म होने की संभावना जानना चाहते हैं तो आपके पास स्‍मार्टफोन या लैपटॉप या डेस्‍कटॉप हो, जिसमें वेब और ब्राउजर चलता हो। साथ ही इंटरनेट होना चाहिए और आपके पास पीएनआर नंबर होना जरूरी है।

कैसे करें चेक

  • सबसे पहले irctc.co.in/nget/train लिंक पर जाएं।
  • इसके बाद लॉग इन करें और नए यूजर्स हैं तो पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाएं।
  • अब ट्रेन और पीएनआर एंक्‍वाइरी विकल्‍प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद PNR नंबर दर्ज करें और स्‍टेटस बटन पर क्लिक करें।
  • नीचे स्‍क्रॉल करने पर ‘Click here to get confirmation chance’ विकल्‍प दिखाई देगा, अब इसपर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने नया पॉपअप विंडों ओपेन होगा और यह दिखाएगा कि आपका वेटिंग टिकट के कंफर्म होने की संभावना कितनी है।