Indian Railway IRCTC : भारतीय रेलवे और आईआरसीटीसी समय-समय पर तीर्थयात्रा के लिए पैकेज ऑफर करते रहते हैं। हाल ही में आईआरसीटीसी और भारतीय रेलवे ने दिव्य काशी यात्रा पैकेज शुरू किया है। इस पैकेज में भारतीय रेलवे और आईआरसीटीसी सारनाथ स्मारक, कालभैरव मंदिर, वाराणसी के घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर और गलियारा, गंगा आरती, संकट मोचन मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, दुर्गा मंदिर, भारत माता मंदिर, पंच कोशी यात्रा के पांच प्रसिद्ध मंदिर (पंच पदव): कर्दमेश्वर, भीमचंडी, रामेश्वर, शिवपुर और कपिलेश्वर मंदिरों के दर्शन करायगा। अगर आप भी आईआरसीटीसी के साथ दिव्य काशी यात्रा का आनंद लेना चाहते हैं तो इस पैकेज से जुड़ी सभी जानकारी यहा मौजूद हैं।

कब शुरू होगी यात्रा – आईआरसीटीसी के ट्विट के अनुसार दिव्य काशी यात्रा की ट्रेन 22 मार्च को रवाना होगी। इस यात्रा में दर्शनार्थियों फर्स्ट AC और सेकेंड AC में यात्रा की सुविधा मिलेगी। आईआरसीटीसी के अनुसार दिव्य काशी यात्रा का पैकेज 4 दिन और 5 रात का पैकेज है। जिसमें यात्रियों की वापसी 29 मार्च को होगी।

दिव्य काशी यात्रा पैकेज में मिलेगी ये सुविधा – आईआरसीटीसी के अनुसार दिव्य काशी यात्रा पैकेज में यात्रियों को ट्रेन के जरिए वाराणसी पहुंचाया जाएगा। इसके बाद स्टेशन से होटल और होटल से मंदिर के लिए बस की सुविधा मिलेगी। वहीं दर्शनार्थियों को मंदिरों मे गाइड की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा होटल में दर्शनार्थियों को सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात का खाना भी उपलब्ध कराया जाएगा।

कहां से शुरू करनी होगी यात्रा – दिव्य काशी यात्रा की ट्रेन 22 मार्च को दिल्ली सफदरगंज रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को दोपहर 3 बजे तक रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा और ये ट्रेन 4 बजे रवाना होगी।

वहीं ये ट्रेन अगले दिन सुबह वाराणसी पहुंचेगी। जहां एसी बस के जरिए यात्रियों को होटल और मंदिरों में दर्शन के लिए लाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Indian Railway IRCTC सिर्फ 6,700 रुपये में तिरुपति बालाजी समेत इन जगहों कराएगी यात्रा, जानें- कैसे और कब कर सकते हैं बुकिंग

इतने रुपये में मिलेगी टिकट – अगर आप अकेले दिव्य काशी यात्रा पर जाते हैं तो फस्ट एसी के लिए 34510 रुपये और सेकेंड एसी के लिए 29080 देने होंगे। इसके साथ ही दो लोगों की बुकिंग कराने पर फर्स्ट एसी में प्रति व्यक्ति 29950 रुपये और सेकेंड एसी में 24500 देने होंगे। वहीं बच्चों के लिए प्रति बुकिंग फर्स्ट एसी के लिए 29265 रुपये और सेकेंड एसी के लिए 23830 देने होंगे।