Indian Railway, IRCTC: भारतीय रेलवे ने सभी रेगुलर ट्रेनें को अनिश्चितकाल के लिए रद्द करने का फैसला लिया है। देश में कोरोना बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया है। रेलवे ने इससे पहले जून में रेग्युलर टाइम-टेबल वाली सभी यात्री सेवाएं 12 अगस्त तक के रद्द करने का फैसला लिया था। 12 अगस्त की मियाद खत्म होने से पहले ही रेलवे एक बार फिर से इन ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसमें एक्सप्रेस और यात्री ट्रेन सेवाओं के साथ उपनगरीय ट्रेन भी शामिल हैं।

कयास लगाए जा रहे थे कि रेलवे बीते पांच महीनों से बंद पड़ी रेगुलर ट्रेनों की सर्विस को 12 अगस्त के बाद शुरू कर सकता है। लेकिन फिलहाल रेलवे इस दिशा में आगे बढ़ती नहीं दिख रही। रेलवे के मुताबिक फिलहाल 230 स्पेशल ट्रेनों का संचालन लगातार जारी रहेगा।

भारतीय रेलवे के मुताबिक रेगुलर ट्रेनों के अलावा लोकल ट्रेन सर्विस भीअगले नोटिस तक रद्द ही रहेंगी। वहीं 230 स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी। हालांकि मुंबई में लोकल ट्रेनें राज्य सरकार सरकारी के दिशा-निर्देशा के तहत चलती रहेंगी।

रेलवे के मुताबिक कोरोना वायरस संकट के फैलाव को देखते हुए पहले की तरह ही इन ट्रेनों में यात्रियों की संख्या निर्धारित रहेगी। इसके अलावा आने वाले समय में ट्रेनों की संख्या में कुछ इजाफा जरूरत के हिसाब से किया जा सकता है।

बता दें कि देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। भारत में पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस के 50 हजार से ज्यादा नए मामलों की पुष्टि हो रही है। ऐसे में रेलवे हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है। कोरोना के बाद सुरक्षित और बिना भय के माहौल के साथ कैसे रेगुलर यात्रा सेवाएं शुरू हो इसपर गहनत से विचार रही है।