भारतीय रेलवे ने आज यानी 14 फरवरी को करीब 410 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसमें से 379 ट्रनों को पूरी तरह से आज रद्द कर दिया गया है। वहीं 31 ट्रेनों को पार्टियली कैंसिल या डायवर्ट किया गया है। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इन ट्रेनों को कई कारणों से कैंसिल किया गया है। ट्रेनों में तकनीकी खराबी, रेल ट्रैक का दोहरीकरण और मौसम कारणों से इसे रद्द किया गया है।

भारतीय रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes या NTES ऐप पर जाकर अपने ट्रेन का स्‍टेटस चेक कर सकते हैं। साथ ही यह भी जानकारी कर सकते हैं कि आपकी ट्रेन किस किस तारीख में रद्द रहेगी। इसके अलावा ट्रेनों की पूरी लिस्‍ट जान सकते हैं। यहां आपको ट्रेन नंबर दर्ज करके ट्रेन के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा आप पूरी तरह या आंशिक तौर पर रद्द ट्रेनों की लिस्ट भी देख सकते हैं।

14 फरवरी को कैंसिल हुई ट्रेनों की लिस्‍ट

यह भी पढ़ें: 5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसी महीने लॉन्च होगा OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन, बजट में मिलेगा 64MP का कैमरा

ऐसे चेक कर सकते हैं पूरी लिस्‍ट

  • ट्रनों की लिस्‍ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाना होगा।
  • अब आपको स्‍क्रीन पर दाईं ओर टॉप पैनल पर Exceptional Trains लिखा दिखाई देगा, जहां आपको क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने कई विकल्‍प आएंगे, जिनमें से एक रद्द की गई ट्रेनों (Cancelled Trains) का विकल्‍प भी होगा।
  • यहां ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखने के लिए पूर्ण (Fully) या आंशिक (Partially) विकल्प को चुनें।
  • इसके बाद आपके सामने पूरी जानकारी आ जाएगी।