Indian Railway, IRCTC ePayLater Feature:  ट्रेन में टिकट बुक कराने के लिए यात्रियों को घंटों कतार में खड़े रहना पड़ता है। खास कर तत्काल टिकट हासिल करना हमेशा से ही यात्रियों के लिए टेढ़ी खीर साबित होता है। कई बार ऐसा भी होता है कि जब हम IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से तत्काल टिकट लेने की कोशिश कर रहे होते हैं उसी वक्त अचानक भुगतान के वक्त टाइम आउट हो जाता है और हम बार-बार बैंक अकाउंट या कार्ड डिटेल भरते-भरते परेशान हो जाते हैं। काफी वक्त गुजर जाने की वजह से जल्दी ही ट्रेन की सभी टिकटें बुक हो जाती हैं और हम जब दोबारा कोशिश करते हैं तो सभी टिकटें बुक हो जाने की वजह से आपको टिकट नहीं मिल पाता।

लेकिन अब IRCTC ने यात्रियों की ऐसी परेशानियों को देखते हुए उन्हें बड़ी राहत दी है। आईआरसीटीसी ने ePayLater Feature लॉन्च किया है जिसके तहत यात्री बिना पैसों के भी टिकट बुक कर सकते हैं और पैसे बाद में भी भुगतान किये जा सकते हैं। ePayLater Feature के तहत यात्री अपना टिकट बुक करा सकते हैं औऱ पेमेंटे 14 दिन के बाद कर सकते हैं।

ePayLater Feature का यूं करें इस्तेमाल:
ePayLater Feature का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको अपनी यात्रा से संबंधित जानकारियां यहां देनी होगी यानी आपको अपने गंतव्य स्थान के बारे में यहां बताना होगा। इसके बाद आप Checkout के विकल्प पर जाएं और यहां दिए गए ePayLater के ऑप्शन को क्लिक करें।

इसके बाद आपको Pay On Delivery/Paylater के ऑप्शन पर जाना होगा। इस ऑप्शन को क्लिक करने के बाद आपको लॉग इन करना होगा। लॉग इन के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे डालते ही आप ही पेज पर लॉग इन हो जाएंगे। इसके बाद आप इस पेज पर अपने टिकट अमाउंट को देख सकते हैं। इसी पेज पर आपको क्लिक पेमेंट का ऑप्शन नजर आएगा जिसपर क्लिक कर आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। खास बात यह है कि इस फीचर के जरिए टिकट बुक कराने पर रेलवे अभी कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं वसूल रहा है।